बॉलीवुड एक्ट्रेस फिल्म 'आशिकी' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। 1990 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अनु को रातोंरात स्टार बना दिया था। इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने से समेत अन्य चीजों की तारीफ हुई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनु ने बताया कि 'आशिकी' मूवी के पोस्टर की वजह से मुंबई में ट्रैफिक जाम हो गया था।
इतना ही नहीं हमेशा समय के पाबंद रहने वाले अमिताभ बच्चन भी सेट पर देर से पहुंचे थे और अंत में उनको माफी मांगनी पड़ी थी। अनु अग्रवाल ने पिंकविला को दिए इटरव्यू में फिल्म के पोस्टर के बारे में बात की। एक पोस्टर में उन्हें और राहुल रॉय को कोट में छिपाया गया था।
वहीं एक अन्य पोस्टर में अनु अग्रवाल के चेहरे का क्लोज-अप शॉट था जो पूरी मुंबई में दिखाया जा रहा था। उनके इसी पोस्टर की वजह से अमिताभ बच्चन भी सेट पर देरी से पहुंचे थे।
अनु अग्रवाल ने कहा, मुझे अमिताभ बच्चन के साथ एक मैग्जीन के कवर शूट के लिए शूटिंग याद है। मैं समय पर पहुंची थी लेकिन वह 20 मिनट देर से आए थे। सबसे पहले उन्होंने मुझसे माफी मांगी। उन्होंने कहा था- मैं सॉरी हूं। मैं क्या करता, तुम्हारा चेहरा पूरी सड़क पर लगा हुआ है जिससे ट्रैफिक जाम लग गया।
अनु अग्रवाल ने बताया कि मेरे चेहरे का बड़ा पोस्टर हर जगह लगाया गया था और उस पर टैग लाइन थी कि यह चेहरा भीड़ को रोक सकता है। और मेरे चेहरे से पहले ही लोग वाकिफ थे क्योंकि उससे पहले मैं एक मॉडल थी।