फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। सिद्धार्थ अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही में सिद्धार्थ ने अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया है।
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि उनकी पहली सैलरी 7 हजार रुपए थी, जो उन्होंने अपनी मां को दी थी। एक्टर ने कहा, 'मुझे पहली बार सात हजार रुपए मिले थे और ये पैसे मैंने अपनी मां को दिए थे। जब मुझे मेरी पहली सैलरी मिली थी, तो मेरे पास बैंक अकाउंट भी नहीं था।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मेरे लिए पहली बार इतने बड़े सेट पर होना बहुत कठिन था। यह नई दिल्ली में रहने और विश्वास करने के लिए एक बहुत दूर के सपने जैसा है।
सिद्धार्थ ने इस बात का भी खुलासा किया कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' उनकी पहली फिल्म नहीं थी, बल्कि उन्हें निर्देशक अनुभव सिन्हा द्वारा एक फिल्म में लॉन्च किया जाना था। उन्होंने इस फिल्म के लिए ने ऑडिशन दिया था, जिसमें वह सफल भी हुए थे। लेकिन बाद में यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरी बार फिल्म 'शेरशाह' में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वह जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म 'थैंक गॉड' में दिखेंगे। इसके अलावा उनके पास 'योद्धा' और 'मिशन मजनू' भी है।
Edited by : Ankit Piplodiya