बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म में अजय देवगन मॉडर्न चित्रगुप्त के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं ट्रेलर रिलीज के बाद यह फिल्म विवादों में घिर गई है।
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में केस दर्ज हो गया है। यूपी के जौनपुर में फिल्म के निर्देशकऔर एक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने इंद्र कुमार, अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने के लिए केस दर्ज कराया है।
याचिकाकर्ता के मुताबिक, फिल्म का जो ट्रेलर रिलीज किया गया है, वह हिंदू धर्म का मजाक उड़ाता है और धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। उन्होंने कहा, अजय देवगन सूट पहने हुए चित्रगुप्त का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं और एक सीन में वह चुटकुले सुनाते और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।
याचिका में कहा गया है कि चित्रगुप्त को कर्म का देवता माना जाता है और वह एक आदमी के अच्छे और बुरे कर्मों का रिकॉर्ड रखता है। देवताओं का ऐसा चित्रण एक अप्रिय स्थिति पैदा कर सकता है क्योंकि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। शिकायतकर्ता को लगता है कि इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाना है।
इंदर कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'थैंक गॉड' 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा रकुल प्रीत सिंह अहम किरदार में हैं। फिल्म में नोरा फतेही का आइटम सॉन्ग भी है।