Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'बिग बॉस 17' से आउट होने के बाद फूटा अनुराग डोभाल का गुस्सा, मेकर्स पर लगाया यह आरोप

बिग बॉस 17 में मिड वीक इविक्शन से अनुराग डोभाल काफी गुस्सा है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 17 Update

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 3 जनवरी 2024 (11:42 IST)
अनुराग डोभाल काफी समय से मेकर्स के खिलाफ ही बोल रहे थे
डोभाल ने लगाया साथी कंटेस्टेंट से बेज्जती करवाने का आरोप 
अनुराग ने कहा वॉक ऑफ शेम करवाया गया
 
Anurag Dobhal: 'बिग बॉस 17' के घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के 11वें हफ्ते में मेकर्स ने अनुराग डोभाल को मिड वीक इविक्शन के जरिए बाहर कर दिया। शो से आउट होने पर अनुराग काफी गुस्से में हैं। उन्होंने 'बिग बॉस' के से बाहर आने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की और मेकर्स पर कई इल्जाम भी लगाए हैं।
 
एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग डोभाल ने बताया कि मेकर्स ने उनके लिए घर में एक टास्क रखा था। जिसमें उनसे निर्माताओं ने वॉक ऑफ शेम करवाई थी। अनुराग ने कहा, मुझे वॉक ऑफ शेम करवाया था और पूरे घरवाले शेम शेम चिल्ला रहे थे। जो कि बाहर टेलीकास्ट नहीं हुआ। 
 
अनुराग डोभाल ने कहा, उन्होंने गुस्से में बिग बॉस शो के खिलाफ बात की थी। जिसके लिए उन्हें वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान से भी डांट पड़ी। इस दौरान बकायदा उनके लिए निर्माताओं ने एक वॉक ऑफ शेम टास्क रखा था। जिसमें उन्हें एक बोर्ड थमा दिया गया और इस पर शेम-शेम लिखा था। 
 
अनुराग ने कहा, उन्हें घर में इस बोर्ड को पकड़कर चलवाया गया था। जबकि, बाकी सभी घरवाले उनके लिए 'शेम-शेम' के नारे लगा रहे थे। उन्हें नहीं पता कि ये टास्क दिखाया गया या नहीं। शायद ये टास्क नहीं दिखाया गया। मगर इस टास्क ने उन्हें मानसिक तौर पर तोड़ दिया था। 
 
बता दें कि बीते दिनों मिड वीड इविक्शन में घर के 3 कैप्टन्स मुनव्वर फारुकी, ईशा मालवीय और ओरा ने 3 नाम नॉमिनेट किए थे। इसमें अनुराग डोभाल आयशा खान और अभिषेक कुमार का नाम दिया था। जिसके बाद बाकी घरवालों ने सबसे ज्यादा वोट अनुराग डोभाल को दिए और उन्हें बेघर कर दिया गया था।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंगेतर नूपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज करेंगी आयरा खान, इन दिन उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग