विराट कोहली और अनुष्का शर्मा में भले ही ब्रेकअप होने की खबरें हों, लेकिन वापसी की पूरी गुंजाइश है। मैदान पर धड़ाधड़ रन बनाने वाले विराट तो अनुष्का को फिर पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी बीच 'वोग' मैगजीन के लिए अनुष्का ने हॉट फोटोशूट करवाया है। बताया जाता है कि विराट इस तरह के फोटोशूट के खिलाफ हैं, लेकिन अनुष्का ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी हैं और विराट की बात अनसुनी कर देती हैं। ये फोटो शूट फिर दोनों के बीच तूफान ला सकता है।