विरुष्का का यह फैसला है दिल को छू लेने वाला

अनुष्का शर्मा क्रिकेट विश्व कप में अपने पति विराट कोहली और भारतीय टीम को चीयर करने इंग्लैंड जाएंगी। इसके अनुष्का ने खास तैयारी की हैं।

Webdunia
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक बहुत ही प्यारा कपल गोल्स स्थापित किया है जिसे मैच करना काफी मुश्किल है। अनुष्का शर्मा ने अब क्रिकेट विश्व कप के दौरान अपने पति और भारतीय टीम के साथ मौजूद रहने की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का अपने पति और टीम को को प्रोत्साहित करने के लिए इंग्लैंड जाएंगी।


अनुष्का ने इसके लिए जो खास तैयारी की है उसे जानकर आप उन पर गर्व करेंगे साथ ही उनकी सराहना करने को मजबूर हो जाएंगे। अनुष्का अपने पति के हर महत्वपूर्ण पड़ाव पर उनका समर्थन करने के लिए उनके साथ मौजूद रही हैं। विराट ने भी अपनी प्यारी पत्नी का साथ हमेशा बढ़चढ़ कर दिया है। 
 
विराट 50 ओवर के विश्व कप टूर्नामेंट में पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे हैं और अनुष्का चाहती हैं कि वह उनका उत्साह बढ़ाने के लिए वहां रहें और उन्हें विश्व कप उठाते हुए देखें। इस कपल की योजना वास्तव में सराहनीय है। यह दर्शाता है कि वे एक-दूसरे के लिए कितने सपोर्टिव हैं और वे वास्तव में एक-दूसरे के पूरक हैं।

जब अनुष्का विराट के लिए एक मजबूत स्तंभ के तौर पर इंग्लैंड जाएंगी, तो वे उनके साथ स्टेडियम नहीं पहुंच पाएंगी। वास्तव में, वे मैच देखने के लिए अलग से जाना चाहती हैं और विराट के लिए खूब चीयर भी करना चाहती हैं। आमतौर पर जब क्रिकेटरों की पत्नियां उनके साथ टूर्नामेंट पर जाती हैं, तो वे उनके साथ टीम बस में ही यात्रा करती हैं। पर इस बार हो सकता है कि मैच के दिनों में अनुष्का अपने लिए खुदकी कार लें और स्टेडियम तक आने-जाने का सारा खर्च भी खुद वहन करें। 
 
इस फैसले के पीछे एक बेहद प्यारी सी वजह है। दोनों को विश्व कप के लिए वहां मौजूद रहने वाले विशाल मीडिया कवरेज का अहसास है और वे उसकी वजह से विश्व कप के दौरान किसी भी तरह के भटकाव को दूर रखना चाहते हैं क्योंकि विराट निश्चित रूप से भारत के लिए जीत की कामना करते हैं। विरुष्का महसूस कर रहे हैं कि मैच के दिनों में ध्यान जितना कम भटकेगा, उतना ही ज्यादा केवल मैच पर फोकस हो पाएगा। 
 
विराट और अनुष्का दोनों अपने आप में सुपरस्टार हैं और दोनों ने कड़ी मेहनत के साथ स्टारडम की सीढ़ियां पार की हैं। दोनों को ही अपने वर्तमान स्तर की कद्र है और जाहिर तौर पर वे इससे भी काफी उच्च लक्ष्य को पाना चाहते हैं। दोनों अपने व्यक्तिगत जीवन के साथ करियर को भी बराबर महत्व देते हैं और उन्होंने इसे खूबसूरती से संतुलित भी किया हुआ है। विरुष्का का यह निर्णय दिल छूने वाला है और यह उनके एक-दूसरे के लिए प्रतिबद्धता और प्यार की गहराई का सबूत है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सैयारा वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ पार, ऐसा करने वाली पहली लव स्टोरी, चेक करें डिटेल्स

उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर फिर उठे सवाल, फिल्म के प्रोड्यसूर ने सूचना प्रसारण मंत्री से की मुलाकात

फरहान अख्तर स्टारर 120 बहादुर का दमदार टीज़र हुआ रिलीज: जंग, जज़्बा और बलिदान की कहानी

श्वेता तिवारी ने बेटी पलक को ऐसे बनाया जिम्मेदार: बजट से ज्यादा खर्च किया तो बर्तन धोने पड़ते थे

काजोल की 5 फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख