Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अचानक बिगड़ी अरिजीत सिंह की तबीयत, सिंगर ने कैंसल किए सभी लाइव कॉन्सर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें अचानक बिगड़ी अरिजीत सिंह की तबीयत, सिंगर ने कैंसल किए सभी लाइव कॉन्सर्ट

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (10:56 IST)
Arijit Singh's health deteriorates: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह को लेकर खबर आई है। अरिजीत सिंह की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। इसके बाद सिंगर ने अपने सभी लाइव कॉन्सर्ट कैंसल कर दिए हैं। इस बात की जानकारी अरिजीत ‍सिंह ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। 
 
अरिजीत सिंह ने लाइव कॉन्सर्ट कैंसल करने के लिए अपने फैंस से माफी भी मांगी है। उन्होंने लिखा, डियर फैंस मुझे बताते हुए दुख हो रहा है कि अचानक से मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ गई है। अब मुझे मजबूरन अगस्त में होने वाले कॉन्सर्ट को कैंसिल करना पड़ा। 
 
अरिजीत ने लिखा, मैं जानता हूं कि आप बहुत बेसब्री से कॉन्सर्ट का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में इसे कैंसिल करने की वजह से आपको हुई परेशानी के लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं। आपका प्यार और सपोर्ट मुझे ताकत देगा। चलिए इस ठहराव को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए और इवेंट को अच्छा बनाने के लिए वादा करता हूं। 
 
अरिजीत सिंह ने पोस्टपोन शो की नई तारीखों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि लंदन में 15 सितंबर, बर्मिंघम में 16 सितंबर, 19 सितंबर को रोटरडैम और 22 तारीख मैनचेस्टर में उनका कॉन्सर्ट होगा। उन्होंने फैंस को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद भी दिया।
 
हालांकि अरिजीत सिंह ने यह नहीं बताया कि उन्हें क्या हुआ है। फैंस अरिजीत की हेल्थ को चिंतित हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अपना ख्याल रखना अरिजीत और जल्दी ठीक हो जाना।' एक अन्य ने लिखा, 'गेट वैल सून अरिजीत।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रॉकस्टार डीएसपी के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनके म्यूजिकल सफर के बारे में