अरिजीत सिंह की तरह टैलेंटेड हैं उनकी बहन, 'सईयां से' में फिर गूंजी अमृता सिंह की जादुई आवाज

WD Entertainment Desk
रविवार, 4 जून 2023 (11:57 IST)
amrita singh new song: जाने-माने गायक अरिजीत सिंह की बहन अमृता सिंह ने‌ नेटफ़्लिक्स पर‌ रिलीज़ हुई फिल्म 'पगलैट' के लिए अरिजीत सिंह और रफ्तार के साथ एक गाना गाया था, जिसे खूब पसंद किया गया था। किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए गाया यह उनका पहला गीत था। रफ्तार के लिखे‌ इस गाने में सान्या मल्होत्रा जमकर थिरकती भी नज़र आईं थीं, जिससे फिल्म में उनके एकदम पगलैट होने की भी झलक देखने को मिलती है।
 
इस गाने की लोकप्रियता के बाद अमृता सिंह पर‌ युवाओं पर‌ केंद्रित बंगाली फिल्म 'होमकमिंग' के लिए एक अर्ध-शास्त्रीय गीत 'भालाभाषीबे बोले' को अपनी सुमधुर आवाज दी थी जिसमें बेंगालु टप्पा लोक गायन की झलक देखने को मिली थी। गायिकी की दुनिया में तेजी से अपनी एक अलग पहचान बना रही अमृता सिंह अपने पहले स्वतंत्र गीत 'सईयां से' के ज़रिए एक बार से श्रोताओं को लुभा रही हैं। यह पूरी तरह से एक रोमांटिक गाना है, जो अमृता सिंह द्वारा अब तक‌ गाए सभी गानों से बिल्कुल अलग हैं।
 
भाई अरिजीत सिंह भी अमृता सिंह की आवाज के कद्रदानों में से एक हैं। अरिजीत ने जब फिल्म 'बिसमिल्लाह' में उनकी आवाज में 'तोमाके देखिनी' गाना सुना था तो उन्होंने अपनी बहन की गायिकी की तारीफ़ करते हुए ट्विटर पर लिखा था, 'मैंने तय कर रखा था कि मैं अपनी बहन की तारीफ में कभी भी कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि यह उचित नहीं लगता है। मगर इस गाने में उनकी आवाज़ अलौकिकता का एहसास कराती है। मैं अब उसकी गायिकी का बहुत बड़ा फैन हूं। उसे सुनकर मुझे ऐसा महसूस होता है जैसे ख़ुद मां गा रही हों।
 
गौरतलब है कि अमृता सिंह अपने भाई अरिजीत सिंह के साथ कई दफा स्टेज पर लाइव परफॉर्म कर चुकी हैं। लेकिन हाल ही में रिलीज किए गए गाने 'सईयां से' के जरिए अमृता सिंह ने अपनी प्रतिभा और गायिकी की ऐसी मिसाल‌ पेश की है, जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 'सईयां से' पहले ही अनाउंस कर दिए गए 3 म्यूज़िक वीडियो की ऐसी सुनहरी पेशकश है, जिनका आपस में एक-दूसरे के साथ कनेक्शन है। इनमें अमृता सिंह की गायिकी का ऐसा जादू दिखेगा कि तमाम लोग उनकी प्रतिभा का कायल हुए बग़ैर नहीं रह पाएंगे।
 
तीनों म्यूज़िक वीडियो के लिए अमृता सिंह से गाना गंवाने वाले रेड रिब्बन मुसिक से संबंधित ललित्या मनशॉ और आडवाणी फ़िल्म्स के विक्की आडवाणी कहते हैं, अमृता सिंह को संगीत विरासत में मिला है। अमृता सिंह की ख़ासियत है उनकी आवाज़, गायिकी का उनका उम्दा अंदाज़ और गाते वक्त निकलने वाले जज़्बात, सबकुछ ऐसा है कि वो उन्हें बाक़ी सिंगर्स से अलग ठहराते हैं।
 
अमृता सिंह अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहती हैं, 'सईयां से' मेरे दिल के बेहद करीब है। इस गाने की कम्पोज़िशन, बोल, धुन सभी ने मेरे दिल को छू लिया है। सईयां से एक बेहद खूबसूरत गाना है। यह पहला ऐसा म्यूज़िक वीडियो है, जिसके अगले हिस्सों को भी पहले से ही अनाउंस कर दिया गया है। मैं इस म्यूज़िक वीडियो को लेकर काफ़ी उत्साहित हूं और इसके लिए मैं रेड रिब्बन और विक्की आडवाणी का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि दर्शक इस गाने को बेहद पसंद करेंगे और इसपर भरपूर प्यार लुटाएंगे। 
 
'सईयां से' गाने के पहले पार्ट में पूजा चौधरी और अमरदीप फ़ोगाट कपल के रूप में नज़र आएंगे। इसमें अभिजीत सोनावणे ने भी अहम भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि इस म्यूज़िक वीडियो का कनेक्शन गाने के पार्ट 2 और 3 से भी होगा। वीडियो का पहला पार्ट जय पारेख ने निर्देशित किया है जबकि सीरीज़ के प्रस्तुतकर्ता हैं आडवाणी फ़िल्म्स और इसे रेड रिब्बन मुशिक द्वारा रिलीज किया जा रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

श्वेता तिवारी की जवानी का राज: ग्रिल्ड चिकन और... जो आप सोच भी नहीं सकते

रोजाना 4 बजे क्यों उठ जाती हैं तमन्ना भाटिया? जान कर रह जाएंगे हैरान

योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने का आदेश, बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

सुनीता आहूजा ने तोड़ी चुप्पी, तलाक की अफवाहों के बीच किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या कहा

Bigg Boss 19 में कुनिका का गुस्सा फूटा, इस कंटेंस्टंट को सबके सामने कह दिया शट अप

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख