Mohit Marwah welcome second child: बॉलीवुड एक्टर मोहित मारवाह दूसरी बार पिता बन गए हैं। एक्टर की पत्नी अंतरा मोतीवाला ने एक बेटे को जन्म दिया है। अनिल कपूर के भतीजे और अर्जुन कपूर के कजिन मोहित साल 2018 में अंतरा संग शादी के बंधन में बंधे थे। अंतरा ने 'लैक्मे फैशन वीक' में रैंप पर वॉक करके अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।
मोहित के परिवार ने 2 जुलाई 2023 को बच्चे के आगमन की घोषणा की। हालांकि बेटे के जन्म के एक दिन बादअसकी अनाउंसमेंट की गई है। अंतरा सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रेग्नेंसी के फोटोज शेयर कर रही थीं। कपल के दूसरी बार माता-पिता बनने पर उन्हें जमकर बधाई मिल रही है।
बता दें कि मोहित मारवाह फिल्म एक्टर हैं। उन्होंने फिल्म 'फगली' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि उनका करियर फ्लॉप रहा। वहीं अंतरा मोतीवाला टीना अंबानी की भांजी हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya