Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक लाख रुपए का बिजली बिल देख भड़के अरशद वारसी, बोले- किडनी बेचनी पड़ेगी...

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक लाख रुपए का बिजली बिल देख भड़के अरशद वारसी, बोले- किडनी बेचनी पड़ेगी...
, सोमवार, 6 जुलाई 2020 (15:58 IST)
बॉलीवुड सितारे इन दिनों बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर परेशान हैं और सोशल मीडिया के जरिए इसकी शिकायत कर रहे हैं। इनमें एक्ट्रेस तापसी पन्नू, सोहा अली खान, राज कुंद्रा और हुमा कुरैशी जैसे सितारे शामिल थे। अब इस कड़ी में एक्टर अरशद वारसी का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने हाल ही में यह दावा किया था कि उनका बिजली बिल 1 लाख से ज्यादा रुपये का आया है। साथ ही, उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि बिजली बिल भरने के लिए उन्हें अपनी किडनी बेचनी पड़ेगी।

अरशद वारसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जनता प्लीज मेरी पेंटिंग खरीदो, मुझे अपने अडानी का बिजली बिल भरना है। किडनी अगले बिल के लिए रखी है।”



अरशद वारसी का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और उनके फैन्स ही नहीं उनके दोस्त भी जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इससे पहले कि वो बिक जाएं, आप मेरे लिए एक अलग रख दें।’ इसपर अरशद ने जवाब दिया, ‘ठीक है... बस मुझे अपने बिल के लिए पैसा इकट्ठा कर लेने दो।’



टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने लिखा, ‘मुझे आपकी दो पेंटिंग्स की मालकिन बनने पर गर्व हैं। मुझे अपना टाटा बिजली बिल भरने के लिए एक को बेचना पड़ सकता है।’



वहीं, एक फैन ने लिखा, ‘लेकिन सर आपकी पेंटिंग खरीदने के लिए मुझे अपनी किडनी बेचनी पड़ेगीl’ इस ट्वीट पर एक्टर ने हंसते हुए ट्वीट किया है।



हालांकि, बाद में अरशद वारसी ने ट्वीट कर बताया कि अडाणी इलेक्ट्रिसिटी मुम्बई लिमिटेड द्वारा उनकी समस्या का समाधान कर दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रॉडवे अभिनेता निक कॉर्डेरो की COVID-19 से मौत