Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आर्यन खान ड्रग्स मामले पर तापसी पन्नू ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- पब्लिक फिगर होने के कुछ नुकसान भी है

Advertiesment
हमें फॉलो करें आर्यन खान ड्रग्स मामले पर तापसी पन्नू ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- पब्लिक फिगर होने के कुछ नुकसान भी है
, शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 (12:49 IST)
ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। कोर्ट ने आर्यन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं किला कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। 

 
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके सपोर्ट में आगे आ रहे हैं। वहं अब तापसी पन्नू ने भी एक इंटरव्यू के दौरान आर्यन खान मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। 
 
खबरों के अनुसार तापसी पन्नू ने कहा, यह एक पब्लिक फिगर होने का पार्ट एंड पार्सल है। यह एक भार है जिसे हर पब्लिक फिगर का परिवार भी लेकर चलता है, चाहे वे इसे पसंद करें या नहीं। आपके पास एक स्टार स्टेटस को एन्जॉय लेने के सकारात्मक पहलू हैं और लेकिन इसके साथ ही कुछ नकारात्मक बातें भी साथ आती हैं। 
 
उन्होंने कहा, अगर यह एक बड़े स्टार के बेटे हैं तो आप भी इसके फायदों को एन्जॉय करते हैं, है ना? तो, एक नकारात्मक पक्ष भी है जिसका आप अंत में सामना कर रहे हैं। जहां तक आप आधिकारिक तौर पर परिस्थितियों से गुजरने के बाद परिणामों का सामना करने के लिए तैयार हैं, आप जानते हैं कि आपको वास्तव में परेशान होने की जरूरत नहीं है।
 
तापसी ने कहा, अगर आपने पहले से ही आने वाली विपदाओं के लिए तैयारी कर रखी है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। मेरे हिसाब से आपका स्टार लेवल जितना ऊंचा होता है आप उस हिसाब से तैयार भी होते हैं। लोगों के पास हमेशा कुछ ना कुछ कहने के लिए होता है और बाद में चीजों को लेकर उनका ओपीनियन बदलता भी रहता है। मगर जब कानून के हिसाब से चीजें चलने लग जाती हैं तो सारी अफवाहें दरकिनार हो जाती हैं।
 
बता दें कि आर्यन खान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। आर्यन के वकील अब सेशंन कोर्ट में उनकी जमानत की याचिका दाखिल करेंगे।
 
मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीबी की टीम ने छापेमारी करके ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। एनसीबी ने आर्यन खान के साथ 7 और लोगों को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की थी। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैफ अली खान ने पूरी की 'आदिपुरुष' की शूटिंग, लंकेश के किरदार में आएंगे नजर