Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, आप भी कहेंगे जीतेगा भारत, बढ़ेगा भारत

हमें फॉलो करें आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, आप भी कहेंगे जीतेगा भारत, बढ़ेगा भारत
, गुरुवार, 5 मई 2022 (12:12 IST)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना एक बार फिर पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार है। आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अनेक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसके ट्रेलर में आयुष्मान अपने करियर में पहली बार एक अंडरकवर कॉप की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

 
बड़े पैमाने और बड़े कैनवस पर फिल्माई गई इस फिल्म को नॉर्थ ईस्ट में असाधारण लोकेशन्स पर शूट किया गया है, जिसमें न केवल दिलचस्प कंटेंट है, बल्कि ग्रिपिंग एक्शन सीक्वेंसेज भी हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयुष्‍मान खुराना टाइगर सांगा और इंडियन गर्वनमेंट के बीच शांति समझौता करवाने के मिशन पर है। नॉर्थ ईस्‍ट में कई अलगाववादी संगठन काम कर रहे हैं और जब एक संगठन ज्‍यादा एक्‍टिव हो जाता है तो आयुष्‍मान का ये मिशन काफी खतरनाक हो जाता है।
 
फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना कई दमदार डायलॉग बोलते और जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। एक प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी द्वारा दिया गया शानदार प्रदर्शन और एक स्तरित और रहस्यमय कहानी के साथ फिल्म का ट्रेलर शुरू से ही दर्शकों के बीच उसे और देखने की भूख को बढ़ा देता है।
 
ट्रेलर के बारे में बात करने के लिए बहुत कुछ है, अनुभव सिन्हा की पिछली फिल्मों जैसे मुल्क, आर्टिकल 15 और थप्पड़ की तरह, इस फिल्म से भी बड़े पर्दे पर और भी बहुत कुछ जानने की उम्मीद कर सकते हैं, खासकर जब आर्टिकल 15 की जोड़ी एक साथ वापस आई है।
 
webdunia
आयुष्मान खुराना ने इस पर बात की और कहा, अनेक वास्तव में एक भारतीय होने की भावना का जश्न मनाता है। अनुभव सर ने इस फिल्म के साथ अपनी भावुक कहानी के साथ लिफाफे को आगे बढ़ाते हुए एक नया बेंचमार्क स्थापित किया हैं। मेरा किरदार जोशुआ ने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से उन चीजों को करने के लिए मजबूर किया जो मैंने पहले कभी नहीं किया था। सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण के साथ, मैंने इस किरदार को फिल्म के लिए अनुभव की गई हर चीज को जीवंत करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट दिया।
 
 
इस फिल्म के निर्माता अनुभव सिन्हा कहते हैं, अनेक मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म रही है। यह एक ऐसे विषय पर आधारित है जिसके बारे में शायद कम बोला जाता है। यह इस तथ्य पर फिर से जोर देता है कि हमारी संस्कृतियों, परंपराओं, भाषाओं में भिन्नता होने के बावजूद, भारत एक देश के रूप में ऊपर उठ सकता है और जीत सकता है। 
 
बता दें कि 'अनेक' एक भारतीय की एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है जो उठेगा और भारत को जीत दिलाएगा। फिल्म की शूटिंग नॉर्थ ईस्ट के कुछ असाधारण लोकेशन्स पर की गई है। आयुष्मान खुराना और एंड्रिया केविचुसा की अनेक को भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है। यह फिल्म 27 मई 2022 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजीएफ2 बॉक्स ऑफिस पर दंगल से आगे निकल बनी सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म