‘बाला’ में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को खास अंदाज में ट्रिब्यूट देंगे आयुष्मान खुराना

Webdunia
मंगलवार, 5 नवंबर 2019 (16:10 IST)
नेशनल अवॉर्ड विजेता आयुष्मान खुराना जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बाला’ में बॉलीवुड के 8 बड़े सुपरस्टार्स को ट्रिब्यूट देते नजर आएंगे। इस लिस्ट में ‘शोमैन’ राज कपूर, ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन, ‘बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार’ राजेश खन्ना और ‘किंग ऑफ रोमांस’ शाहरुख खान शामिल हैं।
 
आयुष्मान खुराना इन सभी सुपरस्टार्स और उनकी फिल्मों के जबरा फैन रहे हैं। वह इन सुपरस्टारर्स की फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं और एक अभिनेता बनने के बाद उन्हें इन दिग्गजों में से कुछ को करीब से देखने का मौका भी मिला। इस दौरान आयुष्मान ने उनके व्यक्तित्व की बारीक से बारीक बातों पर गौर किया है, जिसे उन्होंने ‘बाला’ में ट्रिब्यूट देते हुए इस्तेमाल किया। फिल्म में आयुष्मान सिर्फ उनकी नकल करने के बजाय अपने अनोखे अंदाज में उन्हें ट्रिब्यूट देते नजर आएंगे, जो इन दिग्गजों को गौरवान्वित करेगा।
 

इसके बारे में बताते हुए ‘बाला’ के निर्देशक अमर कौशिक कहते हैं, "हिंदी सिनेमा के इन दिग्गजों को ट्रिब्यूट देने के लिए आयुष्मान से बेहतर अभिनेता कोई नहीं हो सकता। वे एक सच्चे सिनेमा प्रेमी हैं, जिन्होंने इन सभी सुपरस्टार्स के काम को देखा है। इसलिए जब मैंने इन सितारों को ट्रिब्यूट देने के विचार पर चर्चा की, तो आयुष्मान बहुत उत्साहित थे। हम चाहते थे कि हमारा ट्रिब्यूट इन सुपरस्टार्स की नकल नहीं करेगी, बल्कि उनकी अभिनय शैली को हमारे कहानी में सहज रूप से जोड़ेगी ताकि उनके काम को एक सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। इन सीन्स में आयुष्मान जैसे अभिनेता को डायरेक्ट करना शानदार रहा।"
 
शाहरुख खान के 54वें जन्मदिन पर आयुष्मान खुराना ने फिल्म ‘बाला’ का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शाहरुख को ट्रिब्यूट देते नजर आए।
 

फिल्म ‘बाला’ एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसके बाल कम होते हैं और इसी वजह से उसे शादी में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि फिल्म की कहानी को लेकर विवाद जारी है। कई फिल्म मेकर्स दावा कर चुके हैं कि फिल्म की कहानी चुराई गई है। इसी स्टोरीलाइन की एक और फिल्म 'उजड़ा चमन' रिलीज हो चुकी है, जबकि आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 8 नवंबर को रिलीज हो रही है।
Show comments

बॉलीवुड हलचल

अहमदाबाद में धूम मचाने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा के साथ महाकुंभ पहुंचे क्रिस मार्टिन

क्या देवा में शाहिद कपूर का है डबल रोल: क्या अलग-अलग अवतार देंगे सरप्राइज

फिल्म 'क्रेज़ी' का बिहाइंड द सीन आया सामने, सोहम शाह का नजर आ रहा है अलग अंदाज

जैकी श्रॉफ की 'राम लखन' ने 36 साल पूरे किए, एक्टर ने कहा यादों को हमेशा संजो कर रखूंगा

स्काई फोर्स ने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन, माउथ पब्लिसिटी का मिला फायदा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख