Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाहुबली में कटप्पा के रोल के लिए संजय दत्त को कास्ट करना चाहते थे मेकर्स, इस वजह से नहीं बनी बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Movie Bahubali

WD Entertainment Desk

, रविवार, 18 फ़रवरी 2024 (13:29 IST)
Baahubali : एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धुंधाआर कलेक्शन किया है। इस फिल्म में प्रभास ने बाहुबली का किरदार निभाकर दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की। फिल्म में एक्टर सत्यराज ने कटप्पा का किरदार निभाया था। इस रोल के बा सत्यराज भी घर-घर में मशहूर हो गए।
 
लेकिन क्या आपकों पता है कटप्पा के रोल के लिए सत्यराज मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। इस किरदार के लिए मेकर्स बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन संजू बाबा के जेल में होने के कारण ऐसा नहीं हो सका। राजामौली के पिता और फिल्म राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने खुद इसका खुलसा किया था।  
 
webdunia
विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि वो फिल्म में संजय दत्त को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके क्योंकि अभिनेता जेल में थे। ऐसे में मेकर्स के पास सेकेंड ऑप्शन सत्यराज ही थे।
 
एक इंटरव्यू के प्रसाद ने बताया था, बाहुबली का किरदार निभाने के लिए प्रभास हमेशा से उनकी पहली पसंद थे। वहीं, कटप्पा का किरदार निभाने के लिए उनके मन में संजय दत्त का नाम था। पर ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया क्योंकि संजय दत्त जेल में थे। इसके बाद सत्यराज का नाम ऑप्शन लिस्ट में था।
 
webdunia
विजयेंद्र प्रसाद ने कहा था, मेरे बेटे एसएस राजामौली ने मुझसे कहा कि वह प्रभास के साथ एक फिल्म बनाना चाहते हैं। यह एक कॉस्ट्यूम ड्रामा होनी चाहिए और अच्छे एक्शन सीन होने चाहिए। फिल्म में फिमेल रोल भी पुरुष किरादारों के बराबर शक्तिशाली हों और कुछ ग्रे किरदार भी शामिल हों।
 
बता दें कि 'बाहुबली : द बिगिनिंग' साल 2015 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही फैंस यह जानने को बेकरार थे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? मेकर्स ने 2017 में 'बाहुबली 2 स द कन्क्लूजन' के साथ फैस को इस बात का जवाब दिया। फिल्म में प्रभास, सत्यराज, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णा और नासर जैसे सितारें नजर आए थे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rashmika Mandanna की फ्लाइट की करना पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, एक्ट्रेस बोलीं- मौत से बच गए...