Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'दबंग 3' की रिलीज से पहले ही सलमान खान ने किया 'दबंग 4' को लेकर बड़ा खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'दबंग 3' की रिलीज से पहले ही सलमान खान ने किया 'दबंग 4' को लेकर बड़ा खुलासा
, शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (06:39 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर चुलबुल पांडे के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने एक दिलचस्प खुलासा किया जो दबंग फ्रैंचाइजी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।


सलमान खान ने 'दबंग 3' की रिलीज से पहले ही इस फ्रैंचाइजी की चौथी इंस्टॉलमेंट यानि 'दबंग 4' का ऐलान कर दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान 'दबंग 4' के बारे में बात करते हुए कहा कि 'मेकर्स इस फिल्म को बनाने के लिए तैयार और फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार है।'
हालांकि सलमान ने ये नहीं बताया कि दबंग 4 को कौन निर्देशित करेगा और इसकी शूटिंग कब शुरू होगी। लेकिन दबंग 4 को लेकर उनका ये खुलासा उनके फैंस को खुश कर देगा।
 
webdunia
बता दें 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर रज्जो के किरदार में नजर आएंगी। वहीं सई मांजरेकर भी इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। सलमान खान की यह फिल्म हिन्दी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु समेत चार भाषाओं में रिलीज होगी।
 
सलमान 'दबंग 3' में दो लुक में नजर आएंगे। इनमें से एक युवा चुलबुल पांडे का किरदार होगा, जबकि दूसरा किरदार मौजूदा चुलबुल पांडे का होगा। इस फिल्म में फ्लैश बैक में सलमान खान के पुलिस में भर्ती होने से पहले की कहानी दिखाई जाएगी। यही नहीं कॉलेज के दिनों में सलमान की एक लड़की के साथ रोमांस का तड़का भी होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब दी‍पिका पादुकोण ने 'छपाक' के लिए लगवाया प्रोस्थेटिक्स, खुद को शीशे में देखकर रह गईं हैरान