इस समय फिल्म इंडस्ट्री के दिन खास नहीं चल रहे हैं। करोड़ों रुपये की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' फ्लॉप रही है। नई फिल्में भी टिक नहीं पा रही हैं। पीहू और मोहल्ला अस्सी दर्शकों को नहीं जुटा पाई, यही हाल फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' का भी रहा है जो इस सप्ताह रिलीज हुई है।
सनी देओल, प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल, अरशद वारसी जैसे सितारों से सजी 'भैयाजी सुपरहिट' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन दर्शकों को जुटा पाने में बुरी तरह असफल रही। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन लगभग एक करोड़ रुपये रहा जो कि लागत को देखते हुए बहुत कम है।
सनी देओल की इस वर्ष रिलीज हुईं 'यमला पगला दीवाना फिर से' और 'मोहल्ला अस्सी' का भी हाल बहुत बुरा रहा था। मोहल्ला अस्सी तो पहले दिन महज 25 लाख रुपये ही जुटा पाई थी जबकि यमला पगला दीवाना फिर से ने डेढ़ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
भैयाजी सुपरहिट को मल्टीप्लेक्स में बहुत कम दर्शक मिले। सिंगल स्क्रीन से उम्मीद थी, लेकिन वहां भी उम्मीद से कम टिकट बिके। फिल्म सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के दर्शकों की पसंद के अनुरूप है और संभव है कि शनिवार और रविवार को कलेक्शन थोड़े बढ़े, लेकिन ये इतने भी नहीं होंगे जिससे कि फिल्म के मेकर्स के चेहरे पर खुशी देखने को मिले।
कुल मिलाकर अब 2.0 का ही इंतजार है और यही फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर लाने में सफल रहेगी।