Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

18 साल छोटी लड़की के साथ राहुल महाजन ने लिए फेरे, शादी नंबर 3

Advertiesment
हमें फॉलो करें 18 साल छोटी लड़की के साथ राहुल महाजन ने लिए फेरे, शादी नंबर 3
बिग बॉस शो में हिस्सा लेकर चर्चित हो चुके और दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन ने तीसरी बार शादी की है। 43 साल के राहुल ने उम्र में अपने से 18 वर्ष छोटी नताल्या इलीना से विवाह किया है। नताल्या कजाकिस्तानी मॉडल हैं। यह शादी 20 नवम्बर को हुई। 
 
बताया जा रहा है कि राहुल और नताल्या ने मालाबार हिल स्थित एक मंदिर में शादी की। इस गुपचुप हुई शादी में राहुल के नजदीकी लोग ही शामिल हुए। गौरतलब है कि राहुल ने पहली दो शादियां धूमधाम से की थी। 
 
राहुल और नताल्या के बीच अफेयर लगभग एक साल से चल रहा था। राहुल के अनुसार दोनों ने एक-दूसरे को अच्छी तरह समझने के बाद ही यह फैसला लिया। राहुल के लिए उम्र का अंतर कोई मायने नहीं रखता। 
 
राहुल ने पहली शादी 2006 और दूसरी शादी 2010 में की थी। दोनों ही शादियां नहीं टिक पाईं। उम्मीद की जानी चाहिए कि राहुल और नताल्या की शादी लंबे समय तक टिकेगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केदारनाथ : डेब्यू फिल्म में ही सारा का कमाल, सुशांत संग किए खतरनाक स्टंट