बॉलीवुड के हॉट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का वेडिंग रिसेप्शन 21 नवंबर को बेंगलुरु में रखा गया था। रिसेप्शन के दौरान दीपवीर रॉयल लुक में नजर आए। पार्टी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। दीपवीर
के इस पहले वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
रिसेप्शन में दीपिका गोल्डन कलर की साड़ी और फूलों के जूड़े में नजर आ रही थीं, वहीं रणवीर गोल्डन वर्क के साथ ब्लैक शेरवानी में नजर आए। जैसे ही दीपवीर स्टेज पर आए हर कोई उन्हें देखता रह गया। मीडिया में दोनों की तस्वीरें लेने की होड़ मच गई। इस दौरान दोनों को जब कुछ फोटोग्राफर्स ने सिंगल तस्वीर के लिए रिक्वेस्ट की तो रणवीर ने बिल्कुल मना कर दिया और इसकी वजह भी उन्होंने बताई।
जब रणवीर से सिंगल पोज देने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, 'जब मियां बीवी साथ हैं तो फोटो अकेले क्यों?' रणवीर एकदम स्पष्ट थे कि वे सिंगल पिक्चर्स नहीं देंगे।
दोनों साथ में परफेक्ट कपल लग रहे थे। एक मौके पर रणवीर स्टेज पर दीपिका की साड़ी का पल्लू ठीक करते हुए नजर आए और जैसे ही पल्लू सही हुआ तो उन्होंने सबसे पहले दीपिका को फ्लाइंग किस दिया और अपनी जगह पर आकर खड़े हो गए।
बेंगलुरु के बाद अब दीपवीर का वेडिंग रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई में होगा। वहीं दोनों 24 नंवबर को रणवीर की बहन रितिका की स्पेशल डिनर पार्टी पार्टी अटेंड करेंगे।