Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धर्म की राह पर चलने के लिए एक और एक्ट्रेस ने छोड़ी शोबिज की दुनिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें धर्म की राह पर चलने के लिए एक और एक्ट्रेस ने छोड़ी शोबिज की दुनिया

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (11:47 IST)
बीते कुछ समय में कई एक्ट्रेस धर्म की राह पर चलने के लिए मनोरंजन जगत को अलविदा कह चुकी है। जायरा वसीम और सना खान के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने शोबिज की दुनिया छोड़ दी है। एक्ट्रेस ने इस्लाम के लिए चकाचौंध भरी दुनिया को छोड़ने का फैसला ले लिया है। 

 
सहर अफशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'मैं आप सबको बताना चाहती हूं की मैंने ये तय किया है कि में शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) को छोड़ने जा रही हूं। अब इससे मेरा कोई तालुक नहीं होगा। और इंशाअल्लाह मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात और अल्लाह के मुताबिक गुजारने का इरादा रखती हूं।
 
उन्होंने लिखा, मैं अपनी गुज़िष्ट ज़िंदगी से तौबाह करती हूं और अल्लाह से तौबा करती हूं, और अल्लाह से माफी की तालाबगर हूं। अगर चे मुझे बहुत ज्यादा शोहरत और दौलत भी मिल जाए, लेकिन हमेशा एक खलाश में भी मुबताला रही, क्योंकि इस जिंदगी का मैंने बचपन मैं भी तसवर नहीं की थी बस इत्तिफाक से ही अब इंडस्ट्री मैं आई और आगे ही बढ़ती गई।
 
सहर ने लिखा, लेकिन अब सब खत्म करने का इरदा कर लिया है, और अगली जिंदगी इंशाल्लाह अल्लाह के हुकुम के मुताबिक गुजारने का इरदा है। आप सब से दुआ की दरखास्त है कि अल्लाह मुझे नेकी वाली जिंदगी अता फरमाएं। उम्मीद करती हूं कि मुझे मेरी पिछली जिंदगी से नहीं, बल्कि आने वाली जिंदगी से याद रखा जाएगा। 
 
बता दें कि सहर की भोजपुरी इंडस्ट्री में जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। सहर अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती थीं। सफर अफसा ने फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना 3' से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था।
Edited by : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहनाज गिल के पिता को मिली जान से मारने की धमकी, पहले भी हो चुका है हमला