Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वसंत गावड़े बनकर फिर लौट रहे भुवन बाम, इस दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी ताजा खबर 2

Advertiesment
हमें फॉलो करें वसंत गावड़े बनकर फिर लौट रहे भुवन बाम, इस दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी ताजा खबर 2

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 31 अगस्त 2024 (17:35 IST)
Taaza Khabar Season 2 : रोहित राज और भुवन बम द्वारा बीबी की वाइन्‍स प्रोडक्‍शंस के बैनर तले निर्मित और हिमांक गौड़ द्वारा निर्देशित 'ताजा खबर' सीजन 2 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। बीबी की वाइन्‍स प्रोडक्‍शंस के बैनर तले बनी रोहित राज और भुवन बम द्वारा निर्मित सीरीज ताज़ा खबर 2 के निर्देशक हिमांक गौड़ हैं और इसे हुसैन और अब्‍बास दलाल की जोड़ी ने लिखा है। 
 
इस सीरीज में सोशल मीडिया सेंसेशन भुवन बम के साथ-साथ श्रिया पिलगांवकर, महेश मांजरेकर, देवेन भोजानी, शिल्‍पा शुक्‍ला, प्रथमेश परब, नित्‍या माथुर आदि की महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं हैं। यह सीरीज 27 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। 
वसंत गावडे की भूमिका निभा रहे सेंसेशनल कंटेन्‍ट क्रियेटर, अभिनेता और निर्माता भुवन बम ने कहा, ताज़ा खबर सिर्फ एक सीरीज नहीं है, इसमें मेरी जिंदगी की तस्‍वीर है। वस्‍या का किरदार मैंने आसानी से निभाया, क्‍योंकि कहानी के ज्‍यादातर हिस्‍सों में वह मेरा आईना है। 
 
उन्होंने कहा, सितारों तक पहुंचने की महत्‍वाकांक्षा और बेहतर जिंदगी जीने तथा अपने परिवार की पूरी मदद करने का उत्‍साह मेरे ही सपनों की तरह है। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर वसंत गावडे को दर्शकों ने जो प्‍यार दिया है, उसका मैं बहुत आभारी हूं। इस बार दर्शक मेरे किरदार की नई पेचीदगी देखेंगे और इसका मुझे बेसब्री से इंतजार है।
 
निर्माता रोहित राज ने कहा, हमारे काम को मिले इतने प्‍यार से हम बहुत खुश हैं। मैंने ताज़ा खबर को हमेशा फर्श से अर्श तक के सफर के तौर पर देखा है, लेकिन इस सफर में एक ट्विस्‍ट और मुंबई वाला तड़का है। एक फ्रैंचाइज़ी के रूप में ताज़ा खबर के लिए हमारी सोच रोजमर्रा की आम जिंदगी के अनुभव समझाते हुए उन पर पैना नजरिया देने की थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉडीफिट गाउन पहन शमा सिकंदर ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखिए एक्ट्रेस का हॉट अंदाज