Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इतनी थी राजकुमार राव की पहली सैलरी, एक्टर ने फैमिली के लिए खरीदा था राशन

हमें फॉलो करें इतनी थी राजकुमार राव की पहली सैलरी, एक्टर ने फैमिली के लिए खरीदा था राशन

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 31 अगस्त 2024 (14:44 IST)
Rajkummar Rao Birthday : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव 31 अगस्त को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। राजकुमार राव आज इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। अपनी दमदार एक्टिंग से वह फैंस का दिल जीत लेते हैं। वह इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' की सुपर सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। 
 
राजकुमार राव आज एक फिल्म के करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है। बीते दिनों राजकुमार ने कॉमेडियन जाकिर हुसैन को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने करियर से जुड़ी कई बातें की थी। राजकुमार राव ने बताया कि उनकी पहली सैलरी कितनी थी और इसका उन्होंने क्या किया था। 
 
webdunia
राजकुमार राव ने कहा था, मुझे अभी भी याद है कि मैं मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो किया करता था। मैं राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता था, लेकिन तभी कहीं न कहीं मेरी जिंदगी में डांस भी आ गया। हमारा एक ग्रुप था और हम स्टेज पर डांस करते थे। फिर मैंने डांस ट्यूशन देना शुरू किया।
 
राजकुमार कहते हैं, मेरी पहली कमाई आठवीं क्लास में हुई थी, जब मैं एक छोटी बच्ची को उसके घर पर डांस सिखाता था। मुझे उसके लिए 300 रुपए मिलते थे। जब मैंने अपने पहले 300 रुपए कमाए, तो उससे मैंने घर के लिए राशन का सामान खरीदा था। मैंने सब कुछ कम मात्रा में खरीदा, दाल, चावल, चीनी जैसी चीजें। फिर, मैं घर गया और इसे अपने माता-पिता को दे दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करीना कपूर की द बकिंघम मर्डर्स का मिस्ट्री और सस्पेंस से भरा ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज