Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी किल, इस ‍दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम

हमें फॉलो करें अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी किल, इस ‍दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (18:13 IST)
Kill OTT Release : एक्टर लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला की फिल्म 'किल' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म में खूब खून-खराबा और मारकाट देखने को मिली थी। फिल्म को भारत की सबसे ज्यादा हिंसक एक्शन थ्रिलर भी बताया गया। 
 
अब निखिल नागेश भट्ट द्वारा लिखित और निर्देशित तथा धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट के तहत हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन द्वारा निर्मित, 'किल' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। 
यह फिल्म 6 सितंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर विशेष रूप से स्ट्रीम होगी। फिल्म में लक्ष्य लालवानी ने डेब्यू किया है। राघव और लक्ष्य के अलावा किल में आशीष विद्यार्थी, तान्या मानिकताला, अभिषेक चौहान, हर्ष छाया और अद्रिजा सिन्हा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
 
लेखक और निर्देशक निखिल नागेश भट्ट ने कहा, किल को एक सफल थिएटर रन से अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ होने की तैयारी करते देखना मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है। मुझे 1994-95 के आसपास के एक निजी अनुभव से किल की कहानी लिखने की प्रेरणा मिली, जिसने मुझे हमेशा के लिए झकझोर कर रख दिया। 
 
webdunia
उन्होंने कहा, लक्ष्य के कौशल, राघव के पेशेवर दृष्टिकोण और पूरी टीम के अटूट समर्थन के बिना किल संभव नहीं हो पाती! मुझे वास्तव में खुशी है कि दर्शकों ने इसे कैसे जोड़ा, और डिज्नी+ हॉटस्टार पर इसकी रिलीज़ के साथ, मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक दर्शकों को फिल्म का आनंद लेने और इसका अनुभव करने का मौका मिलेगा।
 
लक्ष्य ने कहा, मैं फिल्म किल के माध्यम से मुझे मिले प्यार के लिए बेहद आभारी हूं। अपने किरदार अमृत के लिए, मैंने बहुत सख्त फिटनेस व्यवस्था से गुज़रा। कई बार मैं भूमिका के अनुकूल होने के लिए अपनी सीमाओं से परे चला गया। निखिल सर वास्तव में पूरी प्रक्रिया में एक मार्गदर्शक शक्ति रहे हैं और मैं उन्हें अपना सबसे बड़ा गुरु मानता हूं। एक्शन जॉनर को एक्सप्लोर करने के बाद मैं अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकता। 
 
राघव जुयाल ने कहा, किल के ऑडिशन से लेकर लक्ष्य के साथ इसकी शूटिंग तक, फ़िल्म के लिए मेरा पूरा सफ़र मज़ेदार रहा है। जैसा कि मैंने हमेशा कहा है कि मैं कड़ी मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटा। किल के साथ, मुझे दुनिया को यह बताने का मौका मिला कि मैं भी अभिनय कर सकता हूं, और एक नकारात्मक भूमिका निभाना हमेशा एक बड़ी ज़िम्मेदारी होती है जिसके लिए बहुत दृढ़ विश्वास की ज़रूरत होती है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी एशिया कंटेंट अवॉर्ड्स और ग्लोबल OTT अवॉर्ड्स में हुई नॉमिनेट