Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी एशिया कंटेंट अवॉर्ड्स और ग्लोबल OTT अवॉर्ड्स में हुई नॉमिनेट

हमें फॉलो करें संजय लीला भंसाली की हीरामंडी एशिया कंटेंट अवॉर्ड्स और ग्लोबल OTT अवॉर्ड्स में हुई नॉमिनेट

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (17:39 IST)
Heeramandi The Diamond Bazaar : नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार' ने रिलीज़ होते ही बड़ा प्रभाव डाला। इस शो में शानदार विजुअल्स, बेहतरीन म्यूजिक, एक शानदार कहानी और एक्टर्स की शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। संजय लीला भंसाली की समृद्ध कहानी के साथ, इस शो को बहुत प्रशंसा और प्यार मिला। 
 
अब, एशिया कंटेंट अवॉर्ड्स और ग्लोबल ओटीटी अवॉर्ड्स में दो कैटिगरीज में नॉमिनेट होने से इसे और भी ज्यादा पहचान मिली है। एशिया कंटेंट अवॉर्ड्स और ग्लोबल ओटीटी अवॉर्ड्स ने संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' को बेस्ट ओटीटी ओरिजिनल और 'सकल बन' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट कर उसकी प्रशंसा की है। 
 
webdunia
इससे पता चलता है कि संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' कितनी इंप्रेस करने वाली है, जो हर जगह बड़ा प्रभाव डाल रही है। शो के एल्बम को दर्शकों ने खूब पसंद किया है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह सीरीज़ कौन से अवॉर्ड्स अपने नाम करती है। 
 
'हीरामंडी' इसलिए भी खास है क्योंकि इसके साथ संजय लीला भंसाली के नए म्यूजिक लेबल, भंसाली म्यूजिक को लॉन्च किया गया था, जिसके बैनर तले सकल बन को पहले गाने के रूप में लॉन्च किया गया था। यह गाना मिस वर्ल्ड 2024 के फिनाले में लॉन्च किया गया। इस इवेंट में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, और शर्मिन सहगल जैसी हस्तियां शामिल थीं।
 
webdunia
'हीरामंडी' एल्बम ने सभी प्लेटफॉर्म पर 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ नए रिकॉर्ड बनाए। यह इंस्टाग्राम पर भी बहुत पॉपुलर हुआ, जहाँ 15 मिलियन से ज्यादा रील्स में  इसके म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा, 'सकल बन' ने अपनी पारंपरिक रचना और विजुअल अपील के लिए पॉपुलैरिटी हासिल की। भंसाली म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल ने लॉन्च होने के 3 महीने के भीतर 200k से ज़्यादा सब्सक्राइबर बनाए।
 
संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्टेड, हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार एक आठ-पार्ट वाली सीरीज है, जो 1 मई से नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में स्ट्रीमिंग हो रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जादू की झप्पी से आल इज वेल तक, राजकुमार हिरानी की फिल्मों के संवाद जिन्होंने बदल दिया लोगों का नजरिया