Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

हमें फॉलो करें जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (16:11 IST)
Jurassic World Rebirth : यूनिवर्सल पिक्चर्स और एम्बलिन एंटरटेनमेंट की बहुचर्चित फिल्म जुरासिक वर्ल्ड के अगले पार्ट 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' की घोषणा के साथ-साथ फिल्म से फर्स्ट लुक की तस्वीरें रिलीज हो गई है। 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' वर्ष 1993 में प्रदर्शित जुरासिक पार्क श्रंखला की सातवीं फिल्म है। 
 
इसके बाद द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क (1997), जुरासिक पार्क III (2001) प्रदर्शित हुई। वर्ष 2015 में, श्रृंखला की चौथी फिल्म, जुरासिक वर्ल्ड के साथ फिल्मों की दूसरी त्रयी शुरू हुई। इसके बाद जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम (2018) और जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन (2022) रिलीज हुई।
 
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ फिल्म के सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, फिल्म जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन की घटनाओं के पांच साल बाद सेट की जाएगी, जब ग्रह की पारिस्थिति डायनासोर के लिए काफी हद तक दुर्गम साबित हुई थी। इस फिल्म में ज़ोरा बेनेट नाम के एक गुप्त ऑपरेशन विशेषज्ञ का किरदार जोहानसन ने निभाया है, जिसे जीवित बचे तीन सबसे विशाल डायनासोर प्रजातियों से डीएनए निकालने वाली टीम का नेतृत्व करने के लिए काम पर रखा गया है। 
 
अली ने ज़ोरा के साथी, डंकन किनकैड की भूमिका निभाई है। बेली ने डॉ. हेनरी लूमिस नाम के एक जीवाश्म विज्ञानी की भूमिका निभाई है और रूपर्ट फ्रेंड (होमलैंड) ने अभियान को वित्तपोषित करने वाले ड्रग समूह के प्रतिनिधि मार्टिन क्रेब्स की भूमिका निभाई है। 
 
फिलीपीन वेल्ज (स्टेशन इलेवन), बेचिर सिल्वेन (बीएमएफ) और एड स्क्रेइन (डेडपूल) ज़ोरा की बाकी टीम इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आयेंगे। ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ 02 जुलाई 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

48 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज