Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म मालिक का हुआ ऐलान, पहली बार गैंगस्टर के किरदार में दिखेंगे राजकुमार राव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajkummar Rao Birthday

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 31 अगस्त 2024 (13:02 IST)
Rajkummar Raos Next Film Is Titled Maalik : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद राजकुमार राव ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। राजकुमार राव के बर्थडे के मौके पर उनकी नई फिल्म का ऐलान किया गया है। 
 
इस फिल्म का नाम 'मालिक' होगा। मेकर्स ने फिल्म का टाइटल रिवील करते हुए फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है। पोस्टर में राजकुमार राव का एक्शन अवतार नजर आ रहा है। यह पहली बार होगा जब राजकुमार राव किसी एक्शन/थ्रिलर में गैंगस्टर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे।
 
पोस्टर में राजकुमार राव का लुक काफी खूंखार लग रहा है। उनके हाथ में बंदूक हैं और वह जीप पर खड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ पोस्टर पर लिखा है, 'पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं...' 
 
फिल्म 'मालिक' को टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। पुलकित, इस दिलचस्प कहानी के लिए निर्देशक की कुर्सी संभालेंगे। फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है, जिसमें भारत के विभिन्न स्थानों पर एक विस्तृत कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगना रनौट की फिल्म इमरजेंसी को नहीं मिल रहा सेंसर सर्टिफिकेट, एक्ट्रेस बोलीं- बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं...