Rimi Sen : बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लैंड रोवर के खिलाफ मुकदमा ठोक दिया है। एक्ट्रेस ने हर्जाने के तौर पर 50 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। एक्ट्रेस ने 2020 में 92 लाख रुपए की लैंड रोवर की लग्जरी एसयूवी खरीदी थी़, जिसमें काफी तकनीकी खराबी सामने आ रही है।
रिमी सेन की एसयूवी में सनरूफ, साउंड सिस्टम, स्क्रीन और रियर एंड कैमरा में कई तरह की खराबी थी, जिससे एक्ट्रेस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने दावा किया है कि ये एक 'घटिया' कार है और इसके बाद रिमी ने कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार रिमी सेन ने अपनी शिकायत में लैंड रोवर पर कार से संबंधित मरम्मत को लेकर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने यह कार सतीश मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी थी, जो जगुआर लैंड रोवर के अधिकृत डीलर है। जब उन्होंने ये एसयूवी खरीदी थी उसके बाद लॉकडाउन लग गया था, जिसके कारण रिमी ने कार का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया था।
अब जब रिमी सेन इस कार का प्रयोग कर रही हैं तो उन्हें कथित तौर पर कार में आने वाली तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन परेशानियों के कारण 25 अगस्त 2022 को बड़ी घटना हो गई। कथित तौर पर रियर-एंड कैमरा खराब होने के कारण कार एक खंभे से टकरा गई।
डीलरशिप को इन परेशानियों के बारे में जानकारी दी गई, लेकिन रिमी सेन ने दावा किया है कि उनकी शिकायतों का पूरी तरह से समाधान नहीं निकाला गया। उनके अनुसार, कोई भी कार्रवाई करने से पहले सबूत मांगे गए। इस कारण बार-बार मरम्मत भी चलता रहा। जैसे ही एक प्रॉब्लम को ठीक किया जाता, दूसरी तैयार आ जाती थी।
कानूनी नोटिस में रिमी सेन ने तर्क दिया है कि कार में मूल रूप से खामियां हैं, चाहे वह निर्माण में हो या ऑथोराइज्ड डीलर के किए गए रखरखाव में। उन्होंने कहा कि गाड़ी को दस से ज्यादा बार मरम्मत के लिए भेजा गया है, फिर भी समस्याएं बनी हुई हैं, जिससे उन्हें काफी मानसिक पीड़ा और असुविधा हो रही है।
लगातार आ रही इन समस्याओं के कारण रिमी सेन ने काफी परेशानी का सामना किया है जिसके लिए उन्होंने 50 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। साथ ही अपने कानूनी खर्चों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 10 लाख रुपए की मांग की है। इसके अलावा रिमी ने डिफेक्टिव कार को रिप्लेस करने की भी मांग की है।