Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bicchoo Ka Khel: दिव्येंदु शर्मा को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया; टॉप 3 पर सीरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bicchoo Ka Khel: दिव्येंदु शर्मा को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया; टॉप 3 पर सीरीज
, गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (18:59 IST)
एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने हाल ही में ‘मिर्जापुर’ और ‘बिच्छू का खेल’ के साथ बैक टू बैक जबरदस्त परफॉरमेंसेस दी हैं। हम सभी जानते हैं कि वह एक वर्सेटाइल एक्टर और एक स्पॉन्टेनियस परफॉर्मर हैं और लेटेस्ट सीरीज ‘बिच्छू का खेल’ में उनके काम को दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

‘मिर्जापुर’ और ‘बिच्छू का खेल’ की सफलता के साथ दिव्येंदु अब एक जाना-पहचाना नाम बन गया है। दोनों सीरीज की लोकप्रियता और दीवानगी ऐसी है कि फैंस उन्हें अब ‘मुन्ना भैया’ या ‘अखिल’ नाम से संबोधित करने लगे हैं। कई फैंस उनके किरदारों और एक्टिंग की सराहना करते हुए मैसेज और फैन लेटर भेज रहे हैं।
 
‘बिच्छू का खेल’ में लीड रोल निभाते हुए दिव्येंदु ने अपने दम पर सीरीज को सफलता दिलाई। ओरमैक्स मीडिया के अनुसार, दिव्येंदु स्टारर ‘बिच्छू का खेल’ हफ्ते के टॉप 5 सर्वाधिक देखे जाने वाले शो में से एक है और 2.5 मिलियन व्यूज के साथ नंबर 3 पर है। बज के आधार पर यह सीरीज भारत के टॉप 10 ओटीटी ओरिजिनल्स में शामिल है। वहीं, दूसरी ओर ‘मिर्जापुर 2’ पिछले हफ्ते की सूची में शीर्ष पर था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ormax Media (@ormaxmedia)



दर्शकों ने ‘प्यार का पंचनामा’ के ‘लिक्विड’ का किरदार से लेकर मिर्जापुर के ‘मुन्ना भैया’ तक, दिव्येंदु के हरेक काम को बहुत पसंद किया है। आज तक निभाए सभी किरदारों के साथ, एक्टर ने हर मोड़ पर अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगना रनौट और दिलजीत दोसांझ के बीच छिड़ी ट्विटर पर जंग, पार हुई सारी हदें