Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bigg Boss 13 : हिमांशी खुराना को शादी के लिए प्रपोज करने पर भड़के असीम रियाज के भाई, बोले- उम्मीद नहीं की थी..

हमें फॉलो करें Bigg Boss 13 : हिमांशी खुराना को शादी के लिए प्रपोज करने पर भड़के असीम रियाज के भाई, बोले- उम्मीद नहीं की थी..
, बुधवार, 29 जनवरी 2020 (15:41 IST)
'बिग बॉस 13' ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब पहुंच गया है। इसके चलते शो मेकर्स ने इस हफ्ते फैमिली विक रखा है। असीम रियाज को सपोर्ट करने बिग बॉस की एक्स कंटस्टेंट हिमांशी खुराना पहुंचीं। हिमांशी की एंट्री के बाद असीम काफी खुश दिखाई दिए।

 
हिमांशी को देखते ही असीम खुशी से उछल जाते हैं। दोनों काफी देर तक एक-दूसरे को गले लगाए रहते हैं। इसके बाद दोनों गार्डन एरिया में आते हैं। यहां सभी घरवालों के सामने असीम, हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज कर देते हैं। असीम रियाज के इस प्रपोजल पर हिमांशी खुराना ने कहा कि उन्हें थोड़ा वक्त चाहिए।
असीम रियाज के इस कदम से सभी घरवाले हैरान है। बिग बॉस के घर के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी दोनों का रिश्ता खूब सुर्खियां बटोरता दिखाई दे रहा हैं। वहीं असीम के भाई उमर रियाज को ये रास नहीं आया।

एक इंटरव्यू के दौरान उमर रियाज ने कहा, 'ईमानदारी से यह मेरे लिए बहुत हैरान करने वाला है, क्योंकि असीम ऐसा इंसान है, जो अपने करियर की तरफ, फिटनेस और जो चीजें वह करना चाहता है, उसे लेकर काफी सतर्क है। ऐसे में किसी को शादी के लिए प्रपोज करने की बात ऐसी है, जिसकी मैंने उम्मीद नहीं की थी।'
 
उन्होंने कहा जब भी हम शादी के बारे में बात करते थे तो वह अक्सर अपने करियर के बारे में बात करता था। यह समय किसी की जिम्मेदारी लेने से ज्यादा कुछ बड़ा करने का है। यह मैं महसूस करता हूं।

उमर रियाज ने कहा, मुझे लगता है कि घर में कुछ नकारात्मक चीजें हैं, लोग हमेशा आपको नीचे की तरफ खींचने की कोशिश करते हैं और हिमांशी ही एक ऐसी इंसान है, जो उसकी तरफ काफी अच्छी है और हमेशा उसकी प्रशंसा करती है। मुझे लगता है कि यह प्यार से ज्यादा लगाव है।

मुझे नहीं लगता कि बिग बॉस का घर ऐसी जगह है, जहां किसी को शादी के लिए प्रपोज किया जाए। व्यक्तिगत जिंदगी को व्यक्तिगत ही रखा जाना चाहिए। बिग बॉस का घर असली दुनिया नहीं है। किसी भी जोड़ी के असली संघर्ष असल दुनिया में ही शुरू होता है।
 
असीम रियाज और हिमांशी खुराना लगातार अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जब से बिग बॉस के घर में हिमांशी ने दोबारा एंट्री ली है तब से ये दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते दिखाई दे रहे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

समलैंगिक विवाह पर कुछ ऐसा बोल गए आयुष्मान खुराना, मांगना पड़ी माफी