Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 14 : घर से बेघर हुईं अर्शी खान, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BringBackArshiKhan

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 14 : घर से बेघर हुईं अर्शी खान, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BringBackArshiKhan
, सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (10:03 IST)
'बिग बॉस 14' अपने फिनाले के बेहद करीब है और घर में हर दिन काफी धमाकेदार बीत रहा है। वहीं अब बिग बॉस 14 से अर्शी खान का सफर खत्म हो गया है। कम वोट की वजह से अर्शी खान को घर से बाहर जाना पड़ा है। बिग बॉस 14 में अर्शी खान चैलेंजर्स के रूप में आई थीं।

 
सलमान खान घर के सभी सदस्यों से पूछते हैं कि उन्हें क्या लगता है कि कौन इस हफ्ते बेघर होगा। ज्यादातर सदस्यों ने देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम लिया लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सलमान खान बताते हैं कि इस हफ्ते अर्शी खान बाहर हो रही हैं। अर्शी के एविक्शन की बात सुनकर अली गोनी रोने लगते हैं।
 
बिग बॉस के घर में अर्शी, अली गोनी और राहुल वैद्य के बीच अच्छी दोस्ती देखी गई हालांकि बाद में दोनों से अर्शी की अनबन भी हो गई थी। अर्शी के घर के जाने से सोशल मीडिया यूजर्स खुश नहीं हैं। ट्विटर पर #BringBackArshiKhan ट्रेंड करने लगा और लोग उन्हें दोबारा शो में लाने की मांग कर रहे हैं।
 
जाते-जाते अर्शी ने सभी से गले मिले। उन्होंने अली और राहुल समेत सभी घरवालों को अलविदा कहा। अर्शी ने कहा कि वे राहुल और अली से बराबर प्यार करती हैं।
 
बता दें कि अर्शी खान ने आते ही 'बिग बॉस 14' के घर में हंगामा मचा दिया था। अर्शी खान ने सबसे पहले विकास गुप्ता की पोल सबके सामने खोल दी थी। जिसके बाद अर्शी खान को सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा अर्शी खान राहुल वैद्य, अली गोनी, सोनाली फोगाट, राखी सावंत जैसे सितारों से भी पंगा ले चुकी हैं। हाल ही में अर्शी खान ने देवोलीना भट्टाचार्जी पर हमला बोला था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'गंदी बात' एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पॉर्न वीडियो शूट करने का लगा आरोप