बीते दो महीने से कृषि बिल को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान आंदोलन को कई अंतरराष्ट्रीय सेलेब्स का भी सपोर्ट मिल रहा है। पॉप सिंगर रिहाना, पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा के बाद अब एक और अभिनेत्री ने इस बारे में ट्वीट किया है।
ऑस्कर जीत चुकी हॉलीवुड अभिनेत्री सूसन सैरंडन ने किसानों के समर्थन के ट्वीट किया है। सूसन सैरंडन ने लिखा है कि 'मैं भारत के किसानों के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन करती हूं और मैं भारतीय किसानों के साथ खड़ी हूं। #FarmersProtest in India'
सूसन सैरंडन कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हॉलीवुड रॉकस्टार रिहाना और क्लाइमेंट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के किसानों के समर्थन में उतरने के बाद पूरे देश में राजनीति हो रही है। भारत सरकार ने हॉलीवुड सेलिब्रिटिज का नाम लिए बगैर कहा कि भारत सरकार किसानों के आंदोलन को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है।
ग्रेटा थनबर्ग, रिहाना और मिया खलीफा के खिलाफ कई हिन्दी फिल्म स्टार और क्रिकेटर्स ने ट्वीट किए और किसानों के प्रदर्शन को भारत का अंदरूनी मामला बताया। लेकिन, कई इंटरनेशनल सेलिब्रेटी अभी भी किसानों के समर्थन में उतर रहे हैं। भारत में जारी है किसान आंदोलन एक तरफ किसानों को कई वैश्विक नेताओं के अलावा हॉलीवुड सेलिब्रिटिज और एक्टिविस्ट का समर्थन मिल रहा है तो दूसरी तरफ भारत में किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है।