Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 14: इस बार बिग बॉस के घर में होगा मॉल और थिएटर, यहां जानें 14वें सीजन में क्या-क्या होगा खास

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 14: इस बार बिग बॉस के घर में होगा मॉल और थिएटर, यहां जानें 14वें सीजन में क्या-क्या होगा खास
, मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (16:30 IST)
(Photo : Screenshot of Video posted by Colors)
सलमान खान के चर्चित शो ‘बिग बॉस 14’ से जुड़ी नई डिटेल्स सामने आई हैं। लॉकडाउन थीम वाले इस सीजन में कंटेस्टेंट्स को घर में वो सबकुछ करने को मिलेगा, जो वो कोरोना से पहले नॉर्मल लाइफ में किया करते थे। बताया जा रहा है कि इस बार घर में एक मॉल, मिनी-थिएटर, स्पा और रैस्त्रां कॉर्नर होगा।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्र ने बताया कि पूरे लॉकडाउन में लोगों ने कुछ एक्टिविटीज मिस की हैं, चाहे वह शॉपिंग हो, बाहर खाना हो या फिर फिल्में देखना। लग्जरी टास्क में कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस 14 के घर में इन्हें एंजॉय करने का मौका मिलेगा। जैसा कि सलमान ने टीजर वीडियो में कहा था ‘ये 2020 को कड़ा जवाब होगा’।



कलर्स टीवी ने हाल ही में बिग बॉस का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया था, जिसमें सलमान खान थिएटर में बैठकर पॉपकॉर्न खाते नजर आते हैं और वह कहते हैं, ‘मनोरंजन पे 2020 ने उठाया प्रश्न, देंगे उत्तर मनाते हुए जश्न। अब सीन पलटेगा क्योंकि बिग बॉस देंगे 2020 को जवाब।’
 

निया शर्मा, पवित्रा पुनिया, आकांक्षा पुरी, निशांत मलकानी, एजाज खान, नैना सिंह, कुमार जानू और विवियन डीसेना नए सीजन में नजर आ सकते हैं। वहीं, एक्टर्स अध्ययन सुमन, चाहत पांडे, फिल्ममेकर ओनीर और मॉडल से एक्टर बने राजीव सेन शो का हिस्सा बनने से इनकार कर चुके हैं। शो तीन अक्टूबर से टीवी पर प्रसारित होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सिंह केस : ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार