बिग बॉस 14 : क्या राहुल वैद्य ने की गलती, भारी पड़ सकता है ये दांव!

Webdunia
मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (15:03 IST)
राहुल वैद्य बिग बॉस 14 के उन सदस्यों में हैं जो कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। न वे मनोरंजन दे रहे हैं न कोई वो मसाला पैदा कर पा रहे हैं जिसके लिए बिग बॉस शो जाना जाता है। शो के होस्ट सलमान खान ने भी इसको लेकर बात की है। राहुल कोई ऐसे मुद्दे की तलाश में थे जो विवाद पैदा करे, लिहाजा नॉमिनेशन के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कुमार सानू के बेटे जान का नाम यह कह कर लिया कि नेपोटिज्म उन्हें पसंद नहीं है। 
 
सभी जानते हैं कि कुछ दिन पहले ही फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म का मुद्दा कितना बड़ा बना था। अब यह ठंडा पड़ने लगा तो राहुल ने आंच को हवा दी है। वे जानते हैं कि घर के बाहर यह बड़ा मुद्दा बन सकता है और इस कारण बिग बॉस शो में उन्हें टिके रहने के लिए जमीन मिल जाएगी। कभी-कभी इस तरह की आग खुद को भी जला सकती है। संभवत: इसकी चपेट में राहुल खुद आ सकते हैं। उनके हाथ भी जल सकते हैं। बिग बॉस के घर के अंदर रहने वाले ही राहुल वैद्य की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने राहुल की तारीफ भी की है। 
 
दरअसल राहुल का उठाया मुद्दा अच्छा हो सकता है, लेकिन जिस पर उन्होंने निशाना साधा है, उसे नेपोटिज्म से कोई खास फायदा नहीं पहुंचा है। जान को बिग बॉस शो के पहले कौन जानता था? शो में आने के बाद ही पता चला कि ये साहब कुमार सानू के बेटे हैं। सानू की वजह से अब तक गायकी के क्षेत्र में जान को बड़ा मौका नहीं मिला है जिसके बल पर नेपोटिज्म की बात की जा सके। 
 
 
बिग बॉस के घर में हिस्सा लेने वाले ही दिन से राहुल ने जान से खुन्नस पाल रखी है क्योंकि दोनों ही गायक हैं। घर में एक मुकाबला भी दोनों के बीच हुआ था जिसमें राहुल बुरी तरह हारे थे। राहुल संगीत का एक रियलिटी शो जीत चुके हैं, लेकिन इसके बाद का सफर उनके लिए आसान नहीं रहा। फिल्मों में उन्हें लगातार मौके नहीं मिले। वे स्टेज शो या शादी/पार्टियों में गाने गाकर ही अपने आपको स्थापित करने में लगे हुए हैं। इस संघर्ष की कड़वाहट उनके मन में हो। हो सकता है कि उन्हें लग रहा हो कि नेपोटिज्म के कारण उन्हें मौके नहीं मिल रहे हों। सतह पर यह कड़वाहट उभर कर आ गई और उन्होंने निशाना जान पर लगा दिया। 
 
संभव है कि राहुल का यह दांव उन पर भारी पड़ जाए। वीकेंड के वार में सलमान खान उनकी इस बात को लेकर खिंचाई कर दें। जान की मां रीटा भट्टाचार्य तो भड़क गई हैं। उन्होंने कहा कि नेपोटिज्म होता तो राहुल और जान एक मंच पर कैसे होते? नेपोटिज्म का फायदा मिलता तो जान के पिता ने 23 हजार गाने गाए हैं, ऐसे में जान को 23 गाने तो गा ही लेने थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रीटा का कहना है कि जान को तो छोड़िए, उनके दो अन्य बेटे भी राहुल से अच्छे गायक हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सिकंदर के समर्थन में सलमान खान के फैंस, नेगेटिव ऐड कैंपेन से हो रही है फिल्म को गिराने की कोशिश

बॉबी देओल की ‘आश्रम’ ने रचा इतिहास, बनी भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़

छोरी 2: तिलिस्मी ताकतों से जूझती माँ की डरावनी दास्तान 11 अप्रैल को आएगी सामने

जाट में सनी देओल का देसी एक्शन अवतार, बैसाखी पर सिनेमाघरों में मचेगा धमाल

सलमान खान का स्टारडम बरकरार, लेकिन फिल्मों के चुनाव पर उठ रहे सवाल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख