कोरोना वायरस के कहर के बीच टीवी शोज की शूटिंग आरंभ हो चुकी है। टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के मेकर्स भी इसके अगले सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं। बिग बॉस 14 को एक बार फिर सलमान खान ही होस्ट करेंगे। खबरों की मानें तो 'बिग बॉस 14' अक्टूबर से ऑन एयर किया जा सकता है।
इसी बीच खबरें आ रही हैं कि सलमान खान ने 'बिग बॉस 14' को होस्ट करने के लिए अपनी फीस में इजाफा कर दिया है। सोशाल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 'बिग बॉस 14' के एक एपिसोड में काम करने के लिए सलमान खान 16 करोड़ रुपए फीस लेने वाले हैं।
'बिग बॉस 13' के लिए सलमान खान ने 12 से 14 करोड़ रुपए की कीमत वसूली थी। सलमान खान का 'बिग बॉस 14' के लिए फीस बढ़ाना कोई नई बात नहीं है। हर नए सीजन के साथ साथ सलमान खान अपनी फीस भी बढ़ा देते हैं।
s
माना जा रहा है कि 'बिग बॉस 14' बाकी सीजन्स से काफी हटकर होने वाला है। कोरोना वायरस के कहर की वजह से मेकर्स सावधानी बरतते हुए शो में नजर आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स के टेस्ट करवाएंगे। इसके अलावा इस बार शो में मेकर्स कई नए फीचर्स जोड़ने जा रहे हैं जो कि 'बिग बॉस 14' को और भी मजेदार बना देगें।