ganesh chaturthi

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 19 में कुनिका सदानंद का खुलासा: 42 साल पुराना दर्द और मनोज बाजपेयी की यादें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kunika in Bigg Boss

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 28 अगस्त 2025 (16:25 IST)
टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 19 में हर दिन नई कहानियां सामने आ रही हैं। इस बार दर्शकों को केवल गेम और लड़ाई-झगड़े ही नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट्स की ज़िंदगी के अनकहे किस्से भी देखने को मिल रहे हैं। हाल ही के एपिसोड में एक ऐसा ही इमोशनल मोमेंट सामने आया जब एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने अपने संघर्षों और दर्द भरे अतीत को साझा किया।
 
कुनिका का कस्टडी बैटल और कठिन दौर
कुनिका ने शो में अपने सह-कंटेस्टेंट प्रणीत से बात करते हुए बताया कि उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र से चुनौतियों का सामना करना शुरू किया। उन्होंने खुलासा किया- "यह मामला 42 साल पुराना है। उस समय महिलाओं के पास बहुत कम अधिकार थे। मुझे याद है, एक बार जज ने मेरी फाइल मेरे ऊपर फेंक दी थी। कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक मुझे हर दो हफ्ते मुंबई से दिल्ली जाकर बेटे से मिलना था, लेकिन मेरे पति कभी उसे लाते ही नहीं थे। बाद में उसने बेटे को अगवा भी कर लिया।"
 
कुनिका के इन शब्दों ने शो में एक सन्नाटा ला दिया। यह कहानी सिर्फ उनके संघर्ष को नहीं दिखाती, बल्कि उस दौर की जेंडर बायस को भी उजागर करती है।
 
मनोज बाजपेयी संग दोस्ती और पुरानी यादें
बातचीत यहीं खत्म नहीं हुई। एक और कंटेस्टेंट जीशान कादरी के साथ चर्चा में कुनिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआती यादें ताज़ा कीं। उन्होंने बताया कि वह स्वाभिमान सीरियल के समय मनोज बाजपेयी के साथ काम कर चुकी हैं। 
 
कुनिका ने मुस्कुराते हुए कहा- "आज भी अगर मैं उन्हें कॉल करूं तो वह पहली ही घंटी में फोन उठाते हैं। सफलता ने उन्हें कभी नहीं बदला।"
 
जीशान ने भी मनोज बाजपेयी की तारीफ करते हुए कहा कि वह आज भी मेहनती कलाकारों का सपोर्ट करते हैं और हमेशा उनके लिए खड़े रहते हैं।
 
बिग बॉस 19 का इमोशनल कनेक्शन
हर एपिसोड के साथ यह सीजन और भी पर्सनल और इमोशनल होता जा रहा है। शो सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि रियल लाइफ स्ट्रगल्स की झलक भी दे रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अब करेंगी साउथ फिल्मों में डेब्यू, जानिए पूरी डिटेल