Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss OTT 3 : कृतिका की तारीफ करना विशाल पांडे को पड़ा भारी, अरमान मलिक ने जड़ा थप्पड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss OTT 3 : कृतिका की तारीफ करना विशाल पांडे को पड़ा भारी, अरमान मलिक ने जड़ा थप्पड़

WD Entertainment Desk

, रविवार, 7 जुलाई 2024 (15:57 IST)
Bigg Boss OTT 3 Update: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में जमकर लड़ाई-झगड़े भी हो रहे हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में अरमान मलिक और विशाल पांडे की जबरदस्त लड़ाई हो गई। इसके बाद गुस्से में आकर अरमान ने विशाल को थप्पड़ जड़ दिया।  
 
कुछ दिनों पहले विशाल ने अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका को लेकर विवादित कमेंट कर दिया था। लवकेश कटारिया संग बात करते हुए विशाल ने कहा था कि वो कुछ कहना चाहते हैं लेकिन कैमरा के सामने बोल नहीं सकते। इसके बाद विशाल ने लवकेश कान में कहा था, 'मैं गिल्टी हूं इस बात के लिए... पर भाभी (कृतिका) अच्छी लगती हैं। 
 
वहीं अब वीकेंड का वार एपिसोड में अरमान की पहली पत्नी पूर्व कंटेस्टेंट पायल मलिक घर में आईं। उन्होंने शो में आकर विशाल पांडे के उस कमेंट पर आपत्ति जताई। पायल ने कहा, मैंने एक क्लिप देखी है, विशाल ने ऑन कैमरा एक ऐसी बात बोली थी जो मेरे लिए काफी गलत थी। 
 
वहीं जब अनिल कपूर लव कटारिया से पूछते हैं कि किस कॉन्टेक्स्ट में विशाल ने बात की? तो इस पर विशाल अपनी मां की कसम खाते हुए कहते हैं कि मेरा मतलब गलत नहीं था। अनिल कपूर और पायल की बात सुनकर विशाल पांडे अपने खूब आंसू बहाते हैं और खुद को बेगुनाह साबित करने की पूरी कोशिश करते हैं। 
 
वहीं अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच इस मामले को लेकर जमकर बहस हुई। अरमान मलिक कहते हैं, 'विशाल क्या तेरी आदत अभी से ऐसी हुई या फिर पहले से ऐसी थी?' जिस पर विशाल कहते हैं, 'मैंने उस वे में नहीं बोला था।' विशाल की बात सुनकर अरमान मलिक कहते हैं, 'तू तो बोलता ही नहीं है तू तो बहुत दूध का धुला है।'
 
अरमान लव कटारिया से कहते हैं कि आज ये मेरे घरवालों के लिए बोल रहा है कल तेरे घरवालों के लिए बोलेगा। इतने में ही अरमान विशाल को थप्पड़ जड़ देते हैं। ऐसे में विशाल पांडे भी अरमान से भिड़ते दिखे हालांकि घरवालों ने दोनों को रोक लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दमदार अभिनय से दिलीप कुमार ने सिने प्रेमियों के दिलों में छोड़ी अमिट छाप