बीएमसी ने हटाया अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' से कंटेनमेंट जोन का पोस्टर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 26 जुलाई 2020 (19:25 IST)
मुंबई। बीएमसी ने बॉलीवुड एक्‍टर अमिताभ बच्चन के बंगला ‘जलसा’ के बाहर लगे कंटेनमेंट जोन का पोस्‍टर हटा लिया गया है। ये पोस्टर अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक के नानावटी अस्पताल में भर्ती होने के अगले दिन बंगलों को सैनेटाइज करने के बाद लगाए गए थे।
 
हालांकि, अभी भी अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या राय और आराध्या नानावटी अस्पताल में भर्ती है। खबरों की मानें तो सभी को जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

बीएमसी ने 14 दिनों में बंगले को कर दिया संक्रमण मुक्त : अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' को बीएमसी ने 14 दिनों में संक्रमण मुक्त कर दिया। अब बिग बी के तीनों बंगले (जलसा, जनक और प्रतीक्षा) संक्रमण मुक्त कर दिए गए हैं और इन तीनों बंगलों पर लगा कंटेंमेट जोन का पोस्टर भी हटा दिया है। 
 
कंटेंमेट जोन के पोस्टर बीएमसी ने 12 जुलाई को अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के ठीक अगले दिन लगाए थे, जब ये दोनों उपचार के लिए नानावटी अस्पताल में भर्ती हो गए थे। कई शहरों में कंटेंमेट जोन की अवधि 28 दिन की है तो कई शहरों में यह 7-14 दिन तक लिए घोषित रहता है।

 
ऐश्वर्या और आराध्या 6 दिनों तक कंटेंमेट जोन में रही : अपने ससुर और पति की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 46 वर्षीया ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या (8) के साथ 6 दिनों तक कंटेंमेट जोन में रहीं। हालांकि इन दोनों में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दिए थे लेकिन बाद में 17 जुलाई को तबीयत खराब होने के कारण नानावटी अस्पताल में भर्ती हुईं।
 
अब पूरा बच्चन परिवार नानावटी अस्पताल के एक ही फ्लोर पर है लेकिन आपस में कभी नहीं मिलता। सिर्फ फोन और अन्य माध्यम से एक दूसरे के हाल जान लेता है। 77 बरस के अमिताभ अस्पताल में भी योग करते हैं और रात को ब्लॉग लिखते हैं। यानी उनकी घर जैसी दिनचर्या अस्पताल में चल रही है।
24 जुलाई को अमिताभ बच्चन का ट्वीट... 
'अंहकार में तीनों गए धन, वैभव और वंश।
ना मानो तो देख लो, रावण, कौरव, कंस।।' 
'जलसा' में घर और 'जनक' में ऑफिस : अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार 'जलसा' में रहता है जबकि 'जनक' में उनका ऑफिस है। जलसा बंगला 1982 में उन्हें फिल्म निर्माता राज सिप्पी ने उपहार में दिया था क्योंकि उनकी फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' सुपर हिट गई थी। सनद रहे कि अमिताभ का सबसे पहले वाले बंगले का नाम 'प्रतीक्षा' था। 1976 में वे इस बंगले में शिफ्ट हुए थे। बंगले का नामकरण उनके पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Anupamaa की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली

Heeramandi में इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी थीं पहली पसंद

Heeramandi के सेट पर भंसाली ने अदिति राव हैदरी को रखा भूखा! एक्ट्रेस ने बताई वजह

रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट भिड़ेंगी बॉबी देओल से, स्पाई फिल्म में करेंगी जबरदस्त एक्शन

Aamir Khan के माता-पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने बेटा, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख