Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईद 2020 : बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने फैंस को दी मुबारकबाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Eid 2020
, सोमवार, 25 मई 2020 (13:47 IST)
लॉकडाउन के कारण इस बार लोग अपने घरों में ही ईद मना रहे हैं। वहीं बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रविवार की सुबह ईद मुबारक के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में उन्हें सफेद कुर्ते और मैचिंग शॉल में देखा जा सकता है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है। 
 
webdunia
इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म के कुछ पोस्टर्स शेयर कर ईद की बधाई दी है। ये पोस्टर्स उनकी फिल्म कुली और अपकमिंग फिल्म गुलाबो सिताबो से हैं। 
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी अपनी बचपन की तस्वीर शेयर कर ईद की मुबारकबाद दी है। सारा द्वारा शेयर किए गए कोलाज में एक तरफ उनके बचपन की तस्वीर है तो दूसरी तरफ उनका हालिया लुक है। तस्वीर के साथ सारा ने लिखा, ईद मुबारक, सुरक्षित रहें, घर में रहें, सकारात्मक रहें। 
 
अनन्या पांडे ने भी ईद के मौके पर वीडियो साझा किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। वीडियो में अनन्या नोज पिन पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा कि ईद मुबारक, सभी को बहुत प्यार, अच्छी ऊर्जा, शांति और वचुर्वल हग, घर में रहें, सुरक्षित रहें।
 
सोनम कपूर ने खुद की एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'ईद मुबारक मेरे भाइयों और बहनों। रमजान के इस पूरे पवित्र महीने के लिए हमारे लिए प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद। ईद मुबारक हो।'






फिल्म इंडस्ट्री की तरह ही टीवी इंडस्ट्री के कई सितरों ने अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिंदी फिल्मों में ईद के गाने, आज भी हैं लोकप्रिय