Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑपरेशन सिदूंर टाइटल को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में मची होड़, 15 फिल्ममेकर्स ने किया आवेदन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Operation Sindoor

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 8 मई 2025 (17:10 IST)
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने हाल ही में पाकिस्तानी में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया। भारत सरकार ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया है। अब फिल्म इंडस्ट्री में 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल को लेकर होड़ मच गई है। 
 
खबरों के अनुसर करीब 15 फिल्ममेकर्स और स्टूडियो ने इस टाइटल को रजिस्टर कराने के लिए आवेदन दिया है। ये रजिस्ट्रेशन इंहियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स असोसिएशन के माध्यम से किया जा रहा है। 
 
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसर इस लिस्ट में महावीर जैन की कंपनी का नाम सबसे आगे हैं। वहीं मधुर भंडारकर, टी-सीरीज और जी स्टूडियोज ने भी टाइटल रस्टिर कराने के लिए आवेदन किया है। 

बॉलीवुड के ताजा अपडेट जानने के लिए क्लिक करें 
 
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, जब भी कोई बड़ा राष्ट्रीय या सैन्य ऑपरेशन सामने आता है, निर्माता तुरंत उस पर आधारित टाइटल को सुरक्षित करने की कोशिश करते हैं। जरूरी नहीं कि वे उस पर तुरंत फिल्म बनाएं। लेकिन एक टाइटल बुकिंग भविष्य की संभावनाओं को खुला रखने का एक तरीका होता है।
 
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, वॉण और फाइटर जैसी फिल्मों कीसफलता के बाद प्रोड्यूसर्स को यह एहसास हो चुका है कि देशभक्ति और युद्ध आधारित फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती हैं। इसलिए वे ऐसे टाइटल्स को पहले ही सुरक्षित कर लेते हैं ताकि भविष्य में उस विषय पर फिल्म बनाने का विकल्प खुला रहे। 
 
इंडिया टूडे संग बात करते हुए अशोक पंडित ने पुष्टि की कि उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा, फिल्म बनेगी या नहीं, यह तो बाद की बात है, लेकिन जैसे ही कोई गंभीर और देशहित की घटना होती है, हम टाइटल बुक करवा लेते हैं। यह पहला कदम होता है किसी भी फिल्म की शुरुआत का। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनू निगम को लगा झटका, कन्नड़ फिल्म से हटाया गया सिंगर का गाना