झलक दिखला जा : बोनी कपूर का खुलासा, सलमान खान के साथ ही बनाना चाहते थे 'वांटेड'

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (12:37 IST)
Jhalak Dikhhla Jaa: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का पॉपुलर डांसिंग शो 'झलक दिखला जा' अपने 11वें सीजन के साथ लौट चुका है। इस शो में टीवी के सितारे अपने डांस से जजेस को इंप्रेस करते दिख रहे हैं। हाल ही में इस शो में 'बोनी कपूर स्पेशल' एपिसोड हुआ, जिसमें खुद बोनी कपूर बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे थे। 
 
शो में बोनी कपूर की प्रतिष्ठित फिल्मों के कुछ चार्ट-टॉपिंग गानों की धुन पर शानदार परफॉर्मेंस के साथ डांस फ्लोर चमक उठा। झलक दिखला जा शो में मेहमान के तौर पर पहुंचे बोनी कपूर ने बताया कि कैसे उन्होंने सलमान खान को फिल्म वांटेड करने के लिए राज़ी किया था। 
 
बोनी कपूर ने कहा, फिल्म वांटेड 2009 में रिलीज़ हुई थी और हमने इसे 2007 में बनाना शुरू किया था। मुझे यकीन था कि इससे फिल्म निर्माण में एक्शन वापस आ जाएगा। क्योंकि उस दौर में सिर्फ रोमांटिक, पारिवारिक ड्रामा ही बन रहे थे और एक्शन कहीं गायब हो गया था। जितना मैं समझता हूं, जनता को एक्शन फिल्म से सबसे बड़ी खुशी मिल सकती है।
 
बोनी कपूर ने बताया, जब मैंने फिल्म वांटेड की शुरुआत की, तो मैंने फैसला किया कि मैं इसे बनाऊंगा, और इसे केवल सलमान खान के साथ ही बनाने का निर्णय लिया। इसके अलावा, जब हमने इसके अधिकार लिए, तब मूल फिल्म तेलुगु में महेश बाबू के साथ बन रही थी। 
 
उन्होंने कहा, मैं फिल्म देखने के लिए सलमान के पीछे पड़ गया। प्रीव्यू तय किया गया था, लेकिन फिर शूटिंग आगे बढ़ जाने के कारण इसे रद्द कर दिया गया। दूसरे दिन भी वैसा ही हुआ। फिर तीसरे दिन मैं उनके पास गया और कहा, सलमान, मैं इसके बाद कभी नहीं आऊंगा। यदि आपको यह फिल्म पसंद नहीं आई तो मैं आपको कभी दूसरी फिल्म ऑफर करने की कोशिश भी नहीं करूंगा। आप बस आइए और ये फिल्म देखिए। 
 
बोनी कपूर ने बताया कि सलमान खान फिल्म देखने के लिए रात 12 बजे आए। और जब फिल्म खत्म हुई, तो वह बिना कुछ कहे चले गए, कार के पास गए और बस मुझे ‘थम्स अप’ दिखाया और मुझे पता चल गया कि वह यह फिल्म करेंगे। और उसके बाद, यह 'जलवा ही जलवा' था।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

विक्रांत मैसी के बाहर होने के बाद यह 'बिग बॉस' विनर बनेगा 'डॉन 3' का विलेन!

फेमस निर्देशक चंद्र बरोट का 86 साल की उम्र में निधन, अमितभा बच्चन की फिल्म डॉन का किया था निर्देशन

सोनू सूद की सोसायटी में घुसा सांप, एक्टर ने हाथ से पकड़कर फैंस को दी ये चेतावनी

शाहरुख खान की किंग में राघव जुयाल की एंट्री, निभाएंगे यह किरदार

सैयारा के तूफान से डरे अजय देवगन, सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख