rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉर्डर 2 को Gulf देशों में नहीं मिली रिलीज, धुरंधर के बाद सनी देओल की फिल्म पर भी बैन

Advertiesment
हमें फॉलो करें बॉर्डर 2 को Gulf देशों में नहीं मिली रिलीज, धुरंधर के बाद सनी देओल की फिल्म पर भी बैन

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 22 जनवरी 2026 (14:24 IST)
Sunny Deol की मोस्ट अवेटेड फिल्म Border 2 को लेकर जबरदस्त चर्चा बनी हुई है। यह साल 2026 की पहली बड़ी बॉलीवुड रिलीज मानी जा रही है, जो 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि, रिलीज से ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Border 2 को Gulf देशों में रिलीज की इजाजत नहीं मिली है।
 

किन देशों में नहीं रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, Bahrain, Kuwait, Oman, Qatar, Saudi Arabia और UAE में Border 2 को रिलीज नहीं किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इस रीजन में जिन फिल्मों को ‘एंटी-पाकिस्तान’ कंटेंट से जुड़ा माना जाता है, उन्हें अक्सर रिलीज की मंजूरी नहीं मिलती। Border 2 की टीम ने इन देशों में रिलीज के लिए कोशिश जरूर की थी, लेकिन फिलहाल उनकी कोशिशें सफल नहीं हो पाईं।
 
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रिलीज में अब सिर्फ एक दिन बचा है और उम्मीद बेहद कम है कि आखिरी समय में फिल्म को मंजूरी मिल पाए। हालांकि, मेकर्स अब भी थोड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं।
 

Dhurandhar जैसा ही दोहराया गया पैटर्न

Border 2 से पहले Ranveer Singh की फिल्म Dhurandhar को भी इसी तरह Gulf देशों में बैन का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद Dhurandhar ने दुनिया भर में शानदार कमाई की और यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी। 
 
हालांकि, Dhurandhar को UAE, Saudi Arabia, Qatar, Bahrain, Kuwait और Oman जैसे देशों में रिलीज की अनुमति नहीं मिली थी। इस वजह से फिल्म को ओवरसीज मार्केट में करीब 90 करोड़ रुपये (लगभग 10 मिलियन डॉलर) के नुकसान का सामना करना पड़ा था।
 

राजनीतिक विषयों वाली फिल्मों को बार-बार झटका

Border 2 और Dhurandhar का मामला कोई नया नहीं है। इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों को Gulf देशों में रिलीज से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। Sky Force, The Diplomat, Article 370 और Tiger 3 जैसी फिल्मों को भी भारत-पाकिस्तान संबंधों या जियोपॉलिटिकल थीम की वजह से इस रीजन में परेशानी झेलनी पड़ी है।
 
ऐसा ही कुछ Hrithik Roshan और Deepika Padukone की फिल्म Fighter के साथ भी देखने को मिला था। Gulf Cooperation Council (GCC) देशों में आमतौर पर ऐसी फिल्मों को लेकर सतर्कता बरती जाती है, जिनमें भारत-पाकिस्तान से जुड़े संवेदनशील मुद्दे दिखाए जाते हैं।
 
अब देखना दिलचस्प होगा कि Gulf देशों में रिलीज न होने के बावजूद Border 2 भारत और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेड्डी से लेकर फौजी तक, साल 2026 में रिलीज होगी ये पैन इंडिया फिल्में, देखिए लिस्ट