Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'गदर 2' की स्क्रीनिंग के दौरान बंद हुआ थिएटर का एसी, पैसा वापस मांगने पर बाउंसरों ने दर्शकों को पीटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'गदर 2' की स्क्रीनिंग के दौरान बंद हुआ थिएटर का एसी, पैसा वापस मांगने पर बाउंसरों ने दर्शकों को पीटा

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (11:37 IST)
Controversy during Gadar 2 screening: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है। हालांकि 'गदर 2' की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघरों में विवाद की खबरें भी सामने आ री है। हाल ही में कानपुर के साउथ एक्स मॉल में भी 'गदर 2' की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल हो गया।
 
जब मॉल के पीवीआर में 'गदर 2' फिल्म देख रहे दर्शकों ने एसी बंद होने पर हंगामा किया तो बाउंसरों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कई दर्शकों के कपड़े भी फाड़ दिए गए। दरअसल, थिएटर का एसी अचानक खराब हो गया। जिसकी शिकायत करने के बाद भी थियेटर की ओर से उसे ठीक करने के लिए कुछ नहीं किया गया तो नाराज दर्शकों ने अपने पैसे वापस मांगे और इस दौरान उनकी झड़प बाउंसर से हो गई।
 
हंगामा बढ़ने पर एक दर्शक को कुछ बाउंसरों ने मिलकर पीट दिया। बाउंसरों के इस रवैये के बाद फिल्म देखने आए दर्शकों का हंगामा बढ़ गया और दर्शक बाउंसरों से जा भिड़े। बाउंसरों की मारपीट का शिकार हुए मिथिलेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर जूही थाने की पुलिस ने टाकीज के प्रबंधक नितेश शर्मा, साउथ एक्स मॉल के मालिक और 20 से 25 बाउंसरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब अमिताभ बच्चन को दलेर मेहंदी संग काम करने के लिए करना पड़ा 3 महीने इंतजार