Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने फिर खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा, दायर की याचिका

हमें फॉलो करें सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने फिर खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा, दायर की याचिका

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (17:14 IST)
sushant singh rajput: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। एक्टर की की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है। वहीं कई मेकर्स के बीच सुशांत के जीवन पर फिल्म बनाने की होड़ लगी हुई है। हालांकि एक्टर का परिवार नहीं चाहता कि उनपर किसी भी तरह की फिल्म या सीरीज बने।
 
बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल करके अपने बेटे की जिंदगी पर कोई भी फिल्म बनाने पर रोक लगाने की मांग की थी। हालांकि हाई कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था। वहीं अब एक बार फिर सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील दायर की है।
 
इस याचिका में चार फिल्मों और दो किताबों के बारे में बात की गई है जो अभिनेता के जीवन और असमय मृत्यु पर आधारित है। कृष्ण किशोर सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की प्रतिष्ठा, गोपनीयता और अधिकारों की रक्षा के प्रयास में यह याचिका दायर की है। उनका कहना है कि पार्टियां उनके बेटे की मौत के निजी जीवन पर फिल्में नहीं बना सकतीं।
 
खबरों के अनुसार ईटाइम्स से बात करते हुए सुशांत के पिता के वकील ने कहा, पिता की निजता के अधिकार में पारिवारिक जीवन भी शामिल है और पार्टियां उनके बेटे की मौत के निजी जीवन पर फिल्में नहीं बना सकतीं। इसके अलावा पुट्टुस्वामी में नौ जजों की पीठ का कहना है कि निजता के अधिकार में सम्मानजनक मृत्यु भी शामिल है। और उनकी मौत का मजाक बनाकर सुशांत की निजता के अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिषेक बच्चन फिल्म घूमर और सफलता-असफलता के बारे में | Exclusive Interview