बॉक्स ऑफिस... कैसा रहा 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' का पहला दिन?

Webdunia
महेंद्र सिंह धोनी कितने लोकप्रिय हैं इसका उदाहरण बॉक्स ऑफिस पर नजर आया। धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की। इसका श्रेय न हीरो सुशांत सिंह राजपूत को जाता है और न ही निर्देशक नीरज पांडे को, इसका श्रेय जाता है एमएस धोनी को। उनकी कहानी देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़े। क्या मल्टीप्लेक्स और क्या सिंगल स्क्रीन, हर तरफ भीड़ ही भीड़। लंबे समय बाद 'हाउसफुल' के बोर्ड सिनेमाघरों में नजर आएं। ऐसी भीड़ सलमान खान की फिल्मों में नजर आती है।
 
एमएस धो नी- द अन टोल्ड स्टोरी की फिल्म समी क्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें  
 
मल्टीप्लेक्स में सुबह 9 बजे से ही शो शुरू कर दिए गए थे और इतनी सुबह होने के बावजूद शो फुल थे। दोपहर होते-होते भीड़ और बढ़ती गई। शाम और रात के शो में भी दर्शक की संख्या बहुत ज्यादा थी। 
फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन लगभग 21.30 करोड़ रुपये रहे। छुट्टी न होने के बावजूद यह आंकड़ा आना बड़ी बात है। गौर करने लायक बात यह भी है कि फिल्म की लंबाई (190 मिनट) ज्यादा है इससे प्रतिदिन दिखाए जाने वाले शो की संख्या कम है।  शनिवार और रविवार को भी फिल्म के अधिकांश शो फुल हैं। वीकेंड 60 से 70 करोड़ रुपये तक जा सकता है। उम्मीद है कि सौ करोड़ का आंकड़ा यह फिल्म पहले सप्ताह में ही छू लेगी।

पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो इस वर्ष की रिलीज होने वाली फिल्मों में 'धोनी' का दूसरा नंबर है। पहले नंबर पर 'सुल्तान' (36.54 करोड़) है। तीसरे पर 'फैन' (19.20 करोड़ रुपये), चौथे पर हाउसफुल 3 (15.21 करोड़ रुपये) और पांचवे पर रुस्तम (14.11 करोड़ रुपये) है। 

'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' का बजट 104 करोड़ रुपये है। सैटेलाइट के अधिकार 55 करोड़ रुपये, संगीत अधिकार 5 करोड़ रुपये, विदेश में वितरण के अधिकार 10 करोड़ रुपये और अंतरराष्ट्रीय रिमेक अधिकार 10 करोड़ रुपये में बिके हैं। इसके अलावा फिल्म में दिखाए प्रोडक्ट्स से भी 20 करोड़ रुपये मिले हैं। यानी सौ करोड़ रुपये तो प्रदर्शित होने के पहले ही आ गए हैं। 
 
फिल्म ने पहले दिन से ही कमाई शुरू कर दी है और सुपरहिट होने के अवसर उजले हैं। 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

Ramayana में रावण की बहन का किरदार निभा रहीं रकुल प्रीत सिंह, कभी सूर्पनखा को जाना जाता था सबसे सुंदर महिला के रूप में

120 बहादुर में दर्शकों को देखने मिलेंगे रेजांग ला के यह 5 हैरान कर देने वाले क्षण

छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहीं स्मृति ईरानी, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से पहला लुक आया सामने

पंचायत 5 का हुआ ऐलान, इस साल प्राइम वीडियो पर दस्तक देगा नया सीजन

बहते आंसुओं के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं नोरा फतेही, सोशल मीडिया पर दिया किसी करीबी के निधन का हिंट

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख