साल 2009 में रिलीज हुई साइंस फिक्शन फिल्म ‘अवतार’ ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। ‘अवतार’ के फैंस को अब इसके सीक्वल्स का बेसब्री से इंतजार है। जेम्स कैमरून इसके चारों सीक्वल्स का एलान पहले ही कर चुके हैं। पहली ‘अवतार’ फिल्म फैंस के लिए विजुअल ट्रीट थी। इसके सीक्वल्स पैंडोरा के वाइब्रेंट और कलरफुल लुक को किस तरह आगे बढ़ाएंगे, इसकी झलक ‘अवतार’ फ्रैंचाइजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मिलती रहती है।
हाल ही में फ्रैंचाइजी ने ट्विटर पर सीक्वल्स के सेट्स से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि जेम्स कैमरून किस तरह अंडरवॉटर सीन शूट करते हैं। कैप्शन में लिखा है- ‘सीक्वल्स के सेट से: शूट के लिए अंडरवाटर डाइव करने से पहले एक्टर्स को डाररेक्शन देते जेम्स कैमरून। फन फैक्ट: पानी की सतह पर सफेद रंग की परत तैरती गेंदों से बनी है, जो पानी के नीचे शूट करते वक्त लाइट को इंटरफेयर करने से रोकती हैं।
इससे पहले जेम्स कैमरून ने फिल्म के सेट की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सेट पर आग लगी है और 3डी कैमरा इसे कैप्चर कर रहा है।
‘अवतार’ में अंतरिक्ष में कहीं दूर स्थित पैंडोरा ग्रह की कहानी दिखाई गई थी, जहां इंसान और वहां रहने वाले नावि समुदाय के बीच वर्चस्व की लड़ाई होती है।
बता दें कि ‘अवतार 2’ 17 दिसंबर 2021 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी के साथ बाकी सीक्वल्स दो-दो साल के अंतराल में यानि 2023, 2025, 2027 में आएंगी।