Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना की फिल्म बनी वेबसीरिज 'बुलेट्स', ट्रेलर में दिखी हॉटनेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना की फिल्म बनी वेबसीरिज 'बुलेट्स', ट्रेलर में दिखी हॉटनेस
, मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (19:17 IST)
सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना को लेकर 2015 में एक फिल्म बन रही थी जिसका नाम था 'टीना एंड लोलो'। यह फिल्म बनना शुरू हुई और डिब्बा बंद हो गई। कोई खबर सुनने को नहीं मिली कि आखिर फिल्म रिलीज क्यों नहीं हुई। 

webdunia


 
अब ओटीटी का जमाना है और प्लेटफॉर्म्स को दिखाने के लिए कंटेंट चाहिए। बस, टीना एंड लोलो को वेबसीरिज की शक्ल दे दी गई है। नाम भी नया रखा गया है- बुलेट्स। ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। एमएक्स प्लेयर पर ये सीरिज 30 अक्टोबर से दिखाई जाएगी। 

webdunia

 
देवांग ढोलकिया द्वार निर्देशित इस फिल्म (सीरिज) में सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना का सेक्सी अवतार नजर आ रहा है। साथ में ये दोनों एक्शन करती भी नजर आ रही हैं। 
 
 
दो मिनट लंबे इस ट्रेलर में टीना और लोलो की जिंदगी की झलक देखने को मिल रही है। ये दोनों दो देशों के बीच होने वाली हथियारों की गैर कानूनी डील में उलझती हैं। पुलिस और गुंडे पीछे लग जाते हैं और दोनों अपने आपको बचाने में लग जाती हैं। 

webdunia

 
सनी और करिश्मा की जुगलबंदी दर्शकों को कितना पसंद आती है, देखने वाली बात होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Aamir Khan के बेटे जुनैद ने मलयालम फिल्म Ishq के रीमेक के लिए दिया ऑडिशन, हुए र‍िजेक्‍ट