Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस 18 के मेकर्स को दिया ओपन चैलेंज, बेटी का बॉयफ्रेंड पता लगाने पर देंगी 21 लाख रुपए

हमें फॉलो करें चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस 18 के मेकर्स को दिया ओपन चैलेंज, बेटी का बॉयफ्रेंड पता लगाने पर देंगी 21 लाख रुपए

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 6 जनवरी 2025 (12:01 IST)
'बिग बॉस 18' का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है। हाल ही में बिग बॉस के घर में फैमिली वीक हुआ था। कंटेस्टेंट के परिवारवालों ने बिग बॉस के घर में शिरकत की थी। इस दौरान चाहत पांडे की मां ने अविनाश समेत कई कंटेस्टेंट के चरित्र पर सवाल उठा था। 
 
इसके बाद सलमान खान ने चाहत पांडे के सामने एक तस्वीर रखकर उनके रिलेशनशिप में होने की बात पर सवाल किए थे। चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर सलमान खान ने खुलासा करते हुए कहा था कि चाहत का अगर कोई खास उनकी लाइफ में है तो उसे सभी को बता देना चाहिए। 
 
सलमान ने चाहत से कहा कि वो इस बात को झुठला क्यों रही हैं। वहीं चाहत पांडे सलमान खान और बाकी सभी कंटेस्टेंट्स से एक ही बात कही कि ऐसा कुछ भी नहीं है। इसके बाद सलमान खान ने सभी के सामने एक तस्वीर दिखाई जिसमें वो एक केक के साथ नजर आ रही थीं। चाहत का इस तस्वीर पर कहना था कि उसमे केक किसी और का था।
 
वहीं 'बिग बॉस' से बाहर चाहत पांडे की मां ने शो के मेकर्स को ओपन चैलेंज दे दिया है। चाहत पांडे की मां का कहना है कि अगर वे उनकी बेटी के बॉयफ्रेंड को ढूंढ लाते हैं या फिर उसका नाम ही बता देते हैं तो वो उन्हें 21 लाख रुपए देंगी। इसके अलावा, उन्होंने उस केक की सच्चाई भी बताई है, जो शो में दिखाया गया और दावा किया गया कि ये एक्ट्रेस को उनके बॉयफ्रेंड ने भेजा है। 
 
चाहत पांडे की मां ने 'द खबरी' को दिए इंटरव्यू में केक की फोटो दिखाकर बताया कि उनकी बेटी ने ये केक अपने को-वर्कर के लिए मंगवाया था, जिनकी शादी की 5वीं सालगिरह थी। उन्होंने बताया कि सेट पर 80 लोगों की टीम है और रोज केक आते रहते हैं। क्योंकि रोजाना किसी न किसी का कुछ होता रहता है। तो चाहत केक मंगाती थीं। और ये केक भी चाहत ने ही मंगवाया था और उसके साथ फोटो ली थी।
 
चाहत की मां ने कहा, 'अगर चाहत का रिलेशन वाला होता, तो उसमें कुछ रिलेशन वाला लिखा होता न केक में पांच साल का? जो ऐसा नहीं है।' अगर मेकर्स चाहत के बॉयफ्रेंड का पता या उसकी फोटो ढूंढकर ला देते हैं तो मैं उन्हें 21 लाख प्राइज मनी बतौर कैश दूंगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Golden Globes Awards 2025 : अवॉर्ड जीतने से चूकी ऑल वी इमेजिन एज लाइट, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट