Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजा रघुवंशी केस में लोकल लोगों पर उंगली उठने पर भड़कीं चुम दरांग, बोलीं- ऐसा नहीं है कि नॉर्थ ईस्ट में क्राइम नहीं होते...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Raja Raghuvanshi case

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 10 जून 2025 (17:26 IST)
शिलॉन्ग में हनीमूम मनाने गए सोनम-राजा रघुवंशी केस ने देशभर को हिलाकर रख दिया है। इस केस में हर किसी को तब शॉक्ड कर दिया जब खुलासा हुआ कि सोनम ने ही अपने पति राजा को मरवाकर खाई में फिकवाया है। इस केस के खुलासे से पहले मेघालय के लोगों और पुलिस पर कई सवाल उठ रहे थे। 
 
कहा जा रहा था कि हनीमून मनाने गए राजा का वहां की किसी लोकल गैंग ने लूटपाट के इरादे कत्ल कर दिया। इसके बाद मेघालय पुलिस जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगा। इस केस का आरोपियों का खुलासा होने के बाद मेघायल के मंत्री ने राजा और सोनम के परिवार से माफी मांगने की मांग भी की। 
 
webdunia
वहीं अब बिग बॉस में नजर आ चुकी नॉर्थ ईस्ट की चुम दरांग ने राजा रघुवंशी केस पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इस केस में स्थानीय लोगों पर उंगली उठाने वालों को करारा जवाब दिया है। 

बॉलीवुड के ताजा अपडेट जानने के लिए क्लिक करें 
 
चुम दरांग ने लिखा, राजा रघुवंशी केस ने मुझे इस कदर हिलाकर रख दिया है कि मेरे पास शब्द नहीं है। मुझे यकीन है कि राजा के मिलने की खबर के बाद हर कोई पत्नी के लिए चिंतित था। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह इन सबके पीछे होगी। मेरा दिल टूट गया है।
 
उन्होंने लिखा, मैं यह भी देख रही हूं कि बहुत से लोग लोकल लोगों, राज्य, क्षेत्र पर आरोप लगा रहे हैं, किस वजह से? मै यह नहीं कह रही कि नॉर्थ ईस्ट राज्यों में क्राइम होता नहीं है लेकिन सीधा लोगों पे उंगली उठाना अच्छी बात नहीं है। मेरी सांत्वना है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दूसरे धर्म के एक्टर संग प्यार में जैस्मिन भसीन, ट्रोलर्स को दिया जवाब- ये हमारी लाइफ है...