सिनेमैटोग्राफर भुवन गौड़ा का खुलासा, प्रभास की 'सालार' का पैमाना यश 'केजीएफ' के पैमाने से पांच गुना बड़ा

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (17:28 IST)
Salaar Part 1 Ceasefire: होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा में सबसे प्रतिष्ठित कंटेंट निर्माताओं में से एक है। इस प्रोडक्शन हाउस ने मेनस्ट्रीम दर्शकों को 'केजीएफ चैप्टर 1' और 2 और कांतारा के साथ लोगों को खूब एंटरटेन किया है। अब होम्बले फिल्म्स अपने अगले सबसे बड़े वेंचर, 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' की ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें बाहुबली स्टार प्रभास है और ये फिल्म केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित हैं।
 
इस फिल्म के ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिएक्शन के बाद निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का पहला सिंगल 'सूरज ही छांव बनके' रिलीज किया है, जिसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निभाए गए दो दोस्तों के बीच दोस्ती की कहानी को दर्शाया गया है। 
 
यह गाना एक हाई-इमोशनल गाना है जो दोनों किरदारों के सफर को दर्शाता है। जबकि फिल्म अगले हफ्ते, 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, सिनेमैटोग्राफर भुवन गौड़ा, जिन्होंने फिल्म को अपने जादुई फ्रेम से सजाया है, ने एक लीडिंग प्लेटफॉर्म को एक इंटरव्यू में कहा, हमने रामोजी सिटी के भीतर एक और रामोजी फिल्म सिटी II का निर्माण किया है।
 
भुवन गौड़ा ने कहा, सालार के लिए, आर्ट- डायरेक्टर शिवकुमार और उनकी टीम द्वारा बनाए गए विशाल सेट 100 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले हुए हैं। इसके अलावा, दंडुमिलाराम में, हमने आधा किलोमीटर की दीवार बनाई है और 100 एकड़ में फैले विशाल सेट। मेरी राय में, सालार का पैमाना केजीएफ से पांच गुना है। तकनीकी रूप से, हम एक अलग लेवल पर हैं। यह भारतीय फिल्मों में बनाए गए सबसे बड़े सेटों में से एक है।
 
सालार पार्ट 1 : सीजफायर की टेक्निकेलिटी के बारे में बात करते हुए, भुवन ने एक नए एलेक्सा 35 के इस्तेमाल का जिक्र किया, जो स्क्रीन पर भी आईमैक्स जैसी असाधारण इमेज क्वालिटी का वादा करता है, जो भारतीय सिनेमा में पहली बार होगा। सालार मुख्य रूप से न्यूनतम सीजीआई (5%) के साथ प्रैक्टिकल सेट (95%) पर निर्भर है, जो इसकी विजुअल खूबसूरती में योगदान देती है। सालार ओरिजनल सेट पर एक सिनेमैटोग्राफ़िक पेशकश होगी।
 
इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 55 मिनट का है और इसे सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। फिल्म में कई इंटेंस एक्शन के साथ खून खराबे वाले सीन्स, हिंसा और वॉर के सीन्स भी हैं जो फिल्म के 'ए' सर्टिफिकेट वाली खबर के पैमाने का सबूत है।
 
होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित सालार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

Chhaava movie review: पहाड़ी तूफान संभाजी और औरंगजेब की टक्कर, कैसी है छावा, चेक करें रिव्यू

एल्विश यादव को भारी पड़ा चुम दरांग पर कमेंट करना, NCW ने भेजा समन

छावा में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए विक्की कौशल ने की कड़ी मेहनत, बढ़ाया था इतना वजन

क्या आप जानते हैं मधुबाला का असली नाम, फकीर की भविष्यवाणी के बाद पिता लाए थे मुंबई

करोड़ों के मालिक शाहरुख खान ने पहले वैलेंटाइन डे पर पत्नी गौरी खान को दिया था यह गिफ्ट

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख