Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेड से गिरकर घायल हुईं भारती सिंह, जाना पड़ा अस्पताल

Advertiesment
हमें फॉलो करें बेड से गिरकर घायल हुईं भारती सिंह, जाना पड़ा अस्पताल

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (10:50 IST)
Bharti Singh injured: कॉमेडियन भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह रोजाना वीडियो ब्लॉग बनाकर मजेदार चीजें और किस्से शेयर करती रहती हैं। लेकिन हाल ही भारती सिंह के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिस वजह से उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
 
भारती सिंह ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि वो घर में अपने बेड से नीचे गिर गईं। भारती सिंह के यह हादसा तब हुआ जब वो अपने बेड पर बैठकर सिर की मसाज करवाते हुए फोन चला रही थीं। इस वजह से भारती की कमर में चोट लग गईं। 
 
webdunia
भारती सिंह ने बताया कि फोन देखते-देखते वह यह भूल गईं कि कहां बैठी हैं। उन्होंने पीछे की तरफ हाथ रखना चाहा, लेकिन वहां कुछ नहीं था, और वह सीधे नीचे गिर पड़ीं। वीडिटो में वह कह रही हैं, मेरी कमर में बहुत दर्द है। मैं कल बेड से गिर गई। मेरे हाथ में फोन था, और ध्यान भटक गया।
 
उन्होंने कहा, मसाज वाली उन्हें सिर में तेल लगा रही थी। तभी वह अचानक पीछे झुक गईं और बेड से नीचे जमीन पर गिर पड़ीं। उस वक्त बहुत हंसी आई, और फनी लग रहा था। मसाज वाली ने भी किसी तरह हंसी कंट्रोल की थी। लेकिन अब भारती की हालत खराब है।
 
भारती कहती हैं, मैं इतनी जोर से गिरी..और एक मोटी लड़की जब गिरे तो उसकी खुद की हंसी निकल जाती है। मैं बहुत बदतमीज हूं इस मामले में। मैं गिरती हूं, और कोई गिरता है तो मैं उठाती तो हूं, पर हंसते-हंसते उठाती हूं। 
 
हालांकि एक्स-रे रिपोर्ट से पता चला कि भारती को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और वह ठीक है। डॉक्टर ने उन्हें फुल बेड रेस्ट लेने की सलाह दी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यशराज फिल्म्स ने मिलाया नेटफ्लिक्स संग हाथ, साथ मिलकर बनाएंगे फिल्में और वेब सीरीज