मुश्किलों में घिरे पंजाबी सिंगर Jazzy B, गाने में किया महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग
पंजाब महिला आयोग ने इस गाने पर एक्शन लेते हुए शिकायत दर्ज कराई है
Punjabi singer Jazzy B: मशहूर पंजाबी सिंगर जैजी बी अपने एक गाने को लेकर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में रिलीज हुए उनके गाने 'मड़क शौकीनां दी' को लेकर विवाद छिड़ गया है। गाने में महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगा है।
पंजाब महिला आयोग ने इस गाने पर एक्शन लेते हुए शिकायत दर्ज कराई है और पंजाब पुलिस से इस मामले में एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
'मड़क शौकीनां दी' गाने के लिरिक्स जैजी बी ने लिखे हैं। म्यूजिक अमन हायर का है। ये सॉन्ग 10 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है और अब तक इसे 3,909,588 व्यूज मिल चुके हैं।
गाने में जैजी बी ने महिलाओं के लिए 'भेड़' शब्द का इस्तेमाल किया है। इसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। कई जगह जैजी बी के पुतले भी फूंके गए हैं।